प्रिंसिपल ने डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाया:नौवीं में फेल होने पर स्टूडेंट ने तोड़े प्रिंसिपल की गाड़ी के शीशे

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विद्यार्थी द्वारा तोड़ी गई प्रिंसिपल की कार। - Dainik Bhaskar
विद्यार्थी द्वारा तोड़ी गई प्रिंसिपल की कार।

जिले के रतिया रोड स्थित गांव अयाल्की के राजकीय विद्यालय में 9वीं कक्षा में लगातार दूसरी बार फेल होने पर एक विद्यार्थी ने प्रिंसिपल की गाड़ी पर ईंट से हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। युवक गाड़ी के शीशे तोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद डायल 112 व सदर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पंचायत को भी सूचना दी गई।

गांव अयाल्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष टुटेजा ने बताया कि 31 मार्च को वह स्कूल की कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर रहे थे। इसी दौरान 9वीं कक्षा में पढऩे वाले गांव के ही विक्की नामक युवक को रिजल्ट में फेल घोषित किया गया तो वह गुस्से में वहां से निकल गया और ईंट उठाकर बाहर पार्किंग में खड़ी उनकी कार के शीशे तोडऩे लगा।

उसने एक तरफ के दोनों शीशे तोड़ डाले और फ्रंट शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और बाद में सदर पुलिस भी पहुंची। इस संबंध में प्रिंसिपल सुभाष टूटेजा ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले से प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करवाया है।