चोरी का आरोपी गिरफ्तार:आरोपी ने 2 चोरी की वारदातें और कबूली

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चोरी का आरोपी पुलिस की  गिरफ्त में। - Dainik Bhaskar
चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

गुरुनानकपुरा चौकी पुलिस घर में चोरी करने के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर आई। आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसने दो चोरी करने का खुलासा किया। वहीं पुलिस ने सरकारी टयूबवेल से 2 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। बता दें कि शक्ति नगर में कृष्ण कुमार के घर से अज्ञात चोर 32 हजार रुपये की नगदी, 6 पाजेब की जोड़ी व सोने का कोका चोरी कर ले गया था।

इस मामले में चौकी एएसआई हरजीत ने जांच करते हुए आरोपी के बारे में सुराग जुटा लिया जिसमें पता लगा कि कृष्ण कुमार उर्फ बिहारी जो कुछ दिनों पहले एक अन्य मामले में जेल में भेजा गया था, उसने ही शक्ति नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद आरोपी कृष्ण बिहारी ने बताया कि उसने घर में चोरी की और आभूषण अपने एक दोस्त को दे दिए।

वह चोरी करने के बाद सन्यास आश्रम रोड पर बने एक सरकारी टयूबवेल में जाकर सो जाता था, क्योंकि उसके पिता की मौत हो गई और मां उसे छोड़ चली गई और बहन उसे अपने घर आने नहीं देती है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने डेरे वाले मोहल्ले में राजेश के घर से भी दो सोने के कंडे व अन्य आभूषण चोरी किए थे। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है बता दें कि पुलिस ने पहले भी 5 चोरी के मामले में कृष्ण को पकड़ा था।