जनसुनवाई:अफसरों से मताना के लोग बोले, डंपिंग प्वाइंट पर कचरे में आग लगने से फसलों का रहता है खतरा

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिसार व फतेहाबाद के  अधिकारी जन सुनवाई करते हुए। - Dainik Bhaskar
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिसार व फतेहाबाद के अधिकारी जन सुनवाई करते हुए।

शहर के बीघड़ से भोडिय़ा रोड पर बने मुख्य कूड़ा डंपिंग प्वाइंट संबंधित समस्या सुनने को लेकर शुक्रवार को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिसार के अधिकारी गांव मताना में पहुंचे। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिसार के रीजनल अधिकारी शक्ति सिंह मौजूद रहे।

वहीं डीएमसी अजय चौपड़ा, ईओ ऋषिकेश चौधरी, एक्सईएन अमित कौशिक, सीएसआई मुकेश शर्मा, गांव मताना व आस- पास के ढाणियों के लोग पहुंचे। रीजनल अधिकारी शक्ति सिंह ने मुख्य डंपिंग प्वाइंट से संबंधित समस्याओं बारे पूछा। इसमें मताना के लोगों ने कई समस्याएं रखी। चौकीदार रखकर फसलों की देखभाल करानी पड़ती है।

गाड़ियों में ढक कर नहीं लाया जाता है कूड़ा

लोगों ने कहा कि कि शहर से कूड़ा इकट्ठा कर गाड़ियों में मुख्य डंपिंग प्वाइंट तक लाया जाता है। इस दौरान गाड़ी चालक कूड़े को बिना ढके ही डंपिंग प्वाइंट तक लेकर आता है। जबकि उनकी गाड़ी में कूड़ा ढकने के लिए सुविधा होती है। यही कारण है कि सड़कों पर कूड़ा बिखरता हुआ जाता है । इस पर रीजनल अधिकारी शक्ति सिंह ने ईओ से जवाब तलबी की तो उन्होंने सीएसआई मुकेश शर्मा को आदेश दिए कि सभी टाटा एस चालकों को आदेश दिए कि वह अपनी- अपनी गाड़ियों में कूड़े को ढककर लाएं।

चारों ओर पौधे लगाए जाएंगे

जनसुनवाई कार्यक्रम में आए अन्य लोगों ने अधिकारियों को मुख्य डंपिंग प्वाइंट की समस्या बताते हुए कहा कि डंपिंग प्वाइंट के आस- पास कई ढाणियां। यही नहीं एक निजी स्कूल भी है जिसमें कई बच्चे पढ़ते हैं। डंपिंग प्वाइंट में कूड़े का समय- समय पर निस्तारण न होने के चलते हमेशा बदबूदार वातावरण बना रहता है। इस ईओ ऋषिकेश चौधरी ने कहा कि डंपिंग प्वाइंट के अंदर चारों तरफ अलग-अलग प्रकार के पेड़- पौधे लगाए जाएंगे जिससे उनकी खुशबूदार माहौल बन सके और कूड़े के निस्तारण के लिए टेंडर अलग से लगाया हुआ है।

कुछ समस्या बताई गई : डीएमसी

मुख्य डंपिंग प्वाइंट संबंधित जनसुनवाई में सरपंच द्वारा गाड़ी चालकों द्वारा कूड़े को ढककर न लाने की समस्या, कूड़े में आग लगने संबंधित समस्या बताई, जिस पर नप अधिकारियों को आदेश देते हुए तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है, मुख्य डंपिंग प्वाइंट के अंदर चारों तरफ पेड़- पौधे लगाए जाएंगे जिससे बदबूदार वातावरण न रहे।

- अजय चौपड़ा, डीएमसी।