हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू कलां की शिव कॉलोनी क्षेत्र से चोरों ने रात के समय एक मकान में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और घरेलू सामान चोरी कर लिया। वहीं दूसरी तरफ फतेहाबाद के शिव नगर से भी चोरों ने एक मकान से गैस सिलेंडर सहित हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज किए हैं। चोरों की तलाश जारी है।
केस:1 - रिश्तेदारी में गया था परिवार
पहले मामले में भट्टू के शिव कॉलोनी निवासी मोनू बताया कि वह गत दिनों अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में सिरसा गया हुआ था। दो दिन बाद वह घर लौटा तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे, कमरों में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। मकान से गैस चूल्हा, एलईडी टीवी, कड़े, लॉकेट, पाजेब, चेन, अंगूठी, सिक्के, बाली सहित सोने-चांदी के कई गहने, चांदी का नारियल गायब थे।
केस: 2- टूटा मिला ताला
वहीं फतेहाबाद के शिव नगर निवासी चतुर्भुज ने बताया कि वह परिवार सहित गुरुग्राम गया हुआ था। दो-तीन दिन बाद वह घर आया तो घर का मेन गेट का ताला टूटा था और अंदर से इन्वर्टर, बैटरी, मधानी, दो गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी था। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.