पार्किंग फीस बढ़ाई:दुपहिया वाहन के 20 व फोर व्हीलर्स के 40 रुपये देने होंगे

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर की मल्टीलेवल पार्किंग का टेंडर नियमों में बदलाव के चलते शुक्रवार को नहीं लग पाया गया। वहीं स्वर्गीय वीरेंद्र नारंग नाम से चल रही पार्किंग के नए टेंडर में नियमों में बदलाव करते हुए नगर परिषद की ओर से पार्किंग फीस में बढ़ोतरी की गई है। जब भी टेंडर जारी होगा तो नई शर्तों के साथ शुरू होगा।

नप की ओर से दुपहिया वाहन के 20 रुपये तो चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये फीस तय की गई है। नप प्रशासन ने तर्क दिया है, आस- पास के जिलों में पार्किंग रेट 50 रुपये है जबकि फतेहाबाद में पार्किंग फीस कम है। नगर परिषद की मल्टीलेवल पार्किंग का टेंडर पूरा होने में कुछ समय रह गया है। नियमों कई तरह के बदलाव किए गए है।

बता दें कि पिछली बार 9 लाख 51 हजार रुपये टेंडर ठेकेदार को दिया हुआ है। इस बार 10 प्रतिशत अधिक ठेकेदार को राशि भरनी होनी। पहले दुपहिया वाहन चालकों को देने पड़ते थे 10 रुपये : बता दें कि अब तक मल्टीलेवल पार्किंग में दुपहिया वाहन खड़ा करने के लिए चालकों से 10 रुपये व कार चालकों से 20 रुपये नियम अनुसार ठेकेदार द्वारा लेने के आदेश हैं।

वही साईकिल व रिक्शा के 5 रुपये हैं, लेकिन नए टेंडर में साईकिल व रिक्शा चालकों से 10 रुपये, दुपहिया वाहन चालक से 20 रुपये तो गाड़ी चालकों 40 रुपये ठेकेदार द्वारा वसूले जाएंगे। इसके अलावा नप अधिकारी पार्किंग में नियमित रुप से गाड़ी खड़ा करने वालों के लिए पास की फीस भी तय करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा तय रेट ठेकेदार को एंटी गेट व मुख्य जगह पर चस्पा करने होंगे।

अब नगर परिषद के अधीन होंगे पार्किंग में लगने वाले बैनर

मल्टीलेवल पार्किंग की दीवारों पर कई दुकानदार व अन्य कार्यक्रमों करवाने वाले बैनर लगाते हैं। इसको लेकर वह नप पार्किंग ठेकेदार को रुपये देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पार्किंग की छत व दीवार पर बैनर लगाने के लिए नप को पेमेंट अदा करनी होगी, अगर वह नप को पेमेंट अदा नहीं करते हैं तो अवैध बैनर को उतार लिया जाएगा।

शर्तों में बदलाव किए गए : ईओ

मल्टीलेवल पार्किंग टेंडर के शर्तों में बदलाव किए गए है, वाहन चालकों को नए टेंडर में दुपहिया वाहन के 20 रुपये व गाड़ियों के 40 रुपये पार्किंग में खड़े करने के देने होंगे, पार्किंग की दीवार की जगह को विज्ञापन प्वाइंट में शामिल किया जा रहा है, अब नप से बैनर लगाने वालों को रसीद कटवानी होगी।'' - ऋषिकेश चौधरी, ईओ, नप।