फतेहाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत:ट्रैक्टर ट्राली ने मारी थी बाइक सवार को टक्कर; डॉक्टर नहीं बचा सके जान

फतेहाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव किरढ़ान के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव किरढ़ान निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह कल गांव के पास ही टिब्बे पर बने बाबा के आश्रम में गया हुआ था और उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय राजकुमार बाइक लेकर भट्टू मंडी काम पर चला गया। शाम को राजकुमार जब बाइक पर वापस गांव आ रहा था तो रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली को क्रॉस करते समय ट्रैक्टर ड्राइवर ने राजकुमार को कट मारते हुए ट्राली से टक्कर मार दी।

उसी दौरान वह भी वहां पहुंचा तो देखा कि राजकुमार गंभीर रूप से घायल पड़ा था। उसने तुरंत एंबुलेंस मंगवाकर अपने भाई को भट्टूकलां अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।