विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नहरों की नगरी टोहाना को मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नया बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा, सांझा सरकार एक विजनरी सरकार है। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री एक दूरदर्शी सोच के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास सुनिश्चित करवाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भले ही विधायक गठबंधन सरकार का है या विपक्षी पार्टियों के हैं।
मुख्यमंत्री हरियाणा एक-हरियाणवी एक व अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ काम करवा रहे हैं। टोहाना नहरों की नगरी के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों की धरा रही है। इस क्षेत्र के लोग राजनीति में बदलाव लाए हैं। उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर आयोजित मधुर मिलन समारोह व प्रगति रैली में भागीदारी की के लिए आभार जताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.