केस दर्ज:पानी चोरी और ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के मामले में 3 पर केस

अग्रोहा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पाबड़ा नहर की आरडी 108826 राइट पर पाइप लगाकर नहरी पानी की चोरी करने व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में तीन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कैनाल गार्ड मनोज और संदीप ने बताया कि रात को पाबड़ा नहर की आरडी 108826 राइट पर उनकी ड्यूटी थी।

रात को करीब एक बजे वे ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे तो किरमारा गांव के खेतों में नहर से पाइप लगाकर कुछ किसान पानी की चोरी कर रहे थे। वे मौके पर पहुंच उन्होंने ऐसा करने से उन्हें मना किया तो किरमारा निवासी कुलदीप उर्फ डाला, मौजा और काला ने उन्हें गाली गलौज किया और ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने कैनाल गार्ड की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...