अंबेडकर जागृति सभा द्वारा किरमारा गांव में कराए गए भवन निर्माण में गबन किया गया। इसका खुलासा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व कार्यकारी अभियंता पंचायती राज की जांच में हुआ है। किरमारा निवासी आनंद प्रकाश ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन के लिए 5 लाख रुपये अंबेडकर जागृति सभा को दी। लेकिन ग्रांट प्राप्त होने से पहले ही गांव में भवन का निर्माण हो चुका था। इसकी जांच बीडीपीओ व कार्यकारी अभियंता ने की तो गबन का खुलासा हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.