जिले में लगभग 18 करोड़ की लागत से पांच लिंक रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इससे एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों का रास्ता सुगम होगा। इन मार्गों का निर्माण दस साल से भी अधिक समय से नहीं किया गया है। नाबार्ड आरआईडीएफ स्कीम के तहत लगभग 40 किलोमीटर के पांच लिंक रोड का निर्माण बीएंडआर विभाग द्वारा किया जाएगा।
अगले सप्ताह रोड की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इन मार्गों पर जगह जगह चार हजार से भी ज्यादा गड्ढे बने हुए हैं। अकेले सुई-खरकड़ी रोड पर लगभग 900 गड्ढे बने हुए हैं। रोड खस्ताहाल होने के कारण हादसे होते हैं और लोगों की जान जाती है। ऐसे में इन सड़क मार्गों का निर्माण होना आवश्यक है। इससे वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।
इस तरह होगा निर्माण कार्य
ये है पांच सड़क मार्गों की हालत
जल्द काम शुरू किया जाएगा, तय समय में करेंगे पूरा
विभाग पांच लिंक रोड का निर्माण करेगी। अगले सप्ताह रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रोड निर्माण कार्य पूरा होने में तीन से नौ महीने का समय लगेगा। कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता, बीएडंआर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.