जिले में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एक संक्रमित मरीज पहले से हार्ट की बीमारी से ग्रस्त था जबकि दूसरा मरीज आंत की बीमारी से पीड़ित था। दोनों संक्रमित मरीजों की मौत हिसार के अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों में हुई। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। जिले में शुक्रवार को 47 नए कोराेना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इससे जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2293 पर पहुंच गया, जबकि 1846 मरीज ठीक हाे चुके हैं।
शहर में शुक्रवार को पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित 83 वर्षीय प्रकाशचंद व चिरंजीव कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बालसिंह रावत की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मृतकों के घर पर पहुंची और परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग की।
यहां मिले 42 संक्रमित मरीज
नया बाजार नीम चौक, सेक्टर 13, बीआर कॉलोनी, जैन चौक, मस्तो की गली, कृष्णा कॉलोनी, तिगड़ाना से दो-दो तथा खरक खुर्द, हरिपुर पालुवास, जगत कॉलोनी, देवसर, पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जूई बिचली, सिवानी, उत्तम नगर से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके अलावा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पांच, सेक्टर-13 व जुई खुर्द, पतराम गेट से दो-दो, विकास नगर, गुजरानी, न्यू बस्ती, देवसर, भारत नगर से एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।
एक दिन में 800 लोगों के सैंपल लिए गए
शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जबकि 47 नए मरीज मिले है। शुक्रवार को 42 मरीज ठीक हुए है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपलिंग व स्क्रीनिंग अभियान जारी रहा। शुक्रवार को 800 लोगों के सैंपल लिए गए है। -डॉ. जितेंद्र कादयान, सीएमओ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.