कोरोना अपडेट:एक कोरोना संक्रमित की माैत, तीन नए मरीज मिले

भिवानी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार काे काेराेना संक्रमित एक और मरीज की माैत हाे गई वहीं तीन नए मरीज मिले है। लेकिन जिले में काेराेना एक्टिव मरीजाें की संख्या घटकर अब 10 से नीचे रह गई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग व वैक्सीनेशन अभियान चलाए हुए है।

जिले में संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही धीमी हाे गई है लेकिन संक्रमण काे लेकर अभी भी पूरी सावधानी व नियमों की पालना जरूरी है। क्याेंकि 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खाेलने वाले है और ऐसे में संक्रमण न बढ़ने पाए इसके लिए नियमों की पालना बेहद जरूरी है। जिला अभी भी काेराेना संक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है।

भले ही एक्टिव मरीजाें की संख्या 8 रह गई है लेकिन लगभग हर राेज अभी भी नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। बुधवार काे तीन नए मरीज मिले वहीं एक संक्रमित की माैत भी हुई है। तीन मरीज ठीक हुए। जिले में अब 6 शहरी व 2 ग्रामीण क्षेत्राें में एक्टिव मरीज हैं। काेराेना संक्रमण से मरने वालाें की संख्या 650 पर पहुंच गई है। इनमें से 505 मरीजाें की माैत काेराेना संक्रमण की दूसरी लहर में हुई है।