पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
किसान आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व घोषित रेल रोको अभियान के तहत गुरुवार को जिले में चार स्थानों पर हजारों की संख्या में किसानों ने चार घंटे तक चार रेलवे ट्रैक को जाम रखा। किसानों के ट्रैक जाम करने से वाया भिवानी से होते हुए गंगानगर जाने वाली रेवाड़ी- गंगानगर स्पेशल यात्री रेल गाड़ी को रद्द कर दिया गया।
इसके अलावा दिल्ली से चलकर शाम साढ़े चार बजे भिवानी स्टेशन पहुंचने वाली किसान एक्सप्रेस रेलगाड़ी ट्रैक जाम के कारण लगभग चार घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा किसानों ने सुई, बामला, सिवानी में एक-एक व लोहारू में दो मालगाड़ियों को रोका।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जिले में भिवानी-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बामला स्टेशन पर किसानों ने ट्रैक को जाम किया। किसान सुबह लगभग 11 बजे बामला रेलवे स्टेशन पर जमा होने शुरू हो गए थे और दोपहर 12 बजे तक लगभग दो हजार की संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए।
इस दौरान भिवानी से चलकर एक मालगाड़ी बामला पहुंची तो किसानों ने गाड़ी को रोक दिया। किसानों ने मालगाड़ी के ड्राइवर से कहा कि वे गाड़ी को शाम चार बजे से पहले आगे नहीं जाने देंगे। इस पर ड्राइवर ने कहा कि वह बोगी को यहीं छोड़कर इंजन लेकर वापस भिवानी जा सकता है। इस पर किसानों ने कहा वह ऐसा कर सकता है। इसके बाद ड्राइवर इंजन को लेकर वापस भिवानी चला गया। किसानों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों व रेलवे ट्रैक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को केले, कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाईं।
किसानों का रेल रोको कार्यक्रम शांति पूर्ण रूप से हुआ संपन्न
बामला रेलवे ट्रैक पर छह सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। अध्यक्ष मंडल में करतार ग्रेवाल, रोहताश पहलवान, बलबीर बजाड़, किताबकौर, राममेहर सिंह व ओमप्रकाश बामला शामिल थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसानों का रेल रोको कार्यक्रम शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ है। धरने को युवा कांग्रेस नेता अभिजीत लाल सिंह, कमल प्रधान, सुखदेव पालवास, मास्टर वजीर सिंह, बलबीर पूनिया आदि ने संबोधित किया।
किसानों ने भिवानी-हिसार रेलवे लाइन पर सुई रेलवे फाटक पर ट्रैक जाम किया। इस दौरान भाकियू जिला प्रधान राकेश आर्य, मंगल सिंह खरेटा, मंगल सुई, राजेश कुंगड़, सत्यवान बलयाली, संदीप मल्हान, प्रवीण, करतार गिल, सुनीता कुंगड़, जगमती, खजानी, बेद गोयत, मोहन सिहाग, कामरेड सतबीर, कामरेड रमेश, सतबीर गोयत, सुरेश गोयत, जसवंत बल्हारा, सत्यवान दूहन व अनिल शेषमा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून रद्द होने व एमएसपी का क़ानून बनने तक आंदोलन जारी रखेंगे। किसानों ने कहा आंदोलन महीने चले या कई साल, वह अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.