• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Fatehabad
  • Schools Divided Into 4 Parts, Each Class Will Get Ribbons Of Different Colors, Temperature And Attendance Will Be Recorded On The Opportunity App

4 महीने बाद कल से खुलेंगे स्कूल:स्कूलों को 4 भागों में बांटा, प्रत्येक कक्षा को मिलेंगे अलग कलर के रिबन, अवसर एप पर दर्ज होगा तापमान व हाजरी

फतेहाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजकीय विद्यालय भट्टूकलां का निरीक्षण करते डीईओ दयानन्द सिहाग। - Dainik Bhaskar
राजकीय विद्यालय भट्टूकलां का निरीक्षण करते डीईओ दयानन्द सिहाग।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म होने के बाद कल 4 महीने के बाद बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे तथा रोजाना 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।

उन स्कूलों ने चारों कक्षाओं को अलग-अलग कलर के रिबन देने का निर्णय लिया है तथा स्कूलों को चार भागों में बांटा गया है ताकि एक कक्षा के विद्यार्थी दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों से ना मिल सकें। इसके अलावा स्कूल के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग व हैंड सेनिटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों व शिक्षकों की एंट्री होगी। इतना ही नहीं सभी स्कूलों में आने व जाने के गेट भी अलग -अलग होंगे।

जिन कक्षाओं में बच्चों की संख्या 20 से कम उन स्कूलों में सभी बच्चों को बुलाया

शिक्षा विभाग ने 50 फीसदी बच्चों को रोल नंबर के हिसाब से बुलाने का निर्णय लिया है, इसके तहत यदि एक कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं तो उनमें 1 से 25 रोल नंबर के विद्यार्थी शुक्रवार को स्कूल आएंगे तथा 26 से 50 रोल नंबर तक के विद्यार्थी शनिवार को स्कूल में आएंगे। इसी प्रकार एक-एक दिन का यह शेड्यूल जारी रखा जाएगा। इसके अलावा जिन स्कूलों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से कम है उन स्कूलों के सभी बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा।

विद्यार्थियों व शिक्षकों को इन नियमों का पालन करना जरूरी

1. जो विद्यार्थी ऑनलाइन स्टडी करना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 2. विद्यार्थी को स्कूल आते समय अपने माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर आनी होगी। 3. स्कूल में विद्यार्थी की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी तथा विद्यार्थी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। 4. विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय 9 से 12 बजे तक था शिक्षकों के लिए साढ़े 8 से साढ़े 12 बजे तक का समय रहेगा। 5. बच्चों का तापमान व हाजरी रोजाना अवसर एप पर अपलोड करनी होगी। 6. स्कूल के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण हो चुका होना जरूरी। 7. एक डेस्क पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा।

सभी स्कूलों में किया सेफ्टी कमेटी का गठन

स्कूलों में कोविड संबंधी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया है जिसमें एसएमसी प्रधान, स्कूल मुखिया, पीटीआई, डीपी, दो शिक्षक, कंप्यूटर टीचर व क्लर्क शामिल हैं। स्कूल के भवन में कोविड नियमों की पालन यह कमेटी सुनिश्चित करेगी तथा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करेगी।

अभिभावक बोले... स्कूल खुलना राहत की बात, बच्चों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावित

स्कूल खुलने के संबंध में अभिभावक सोहनलाल, महेंद्र, राजेंद्र व सुंदर ने बताया कि बच्चों के लिए स्कूल खुलना राहत की बात है। ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे उतना सीख पाते जितना स्कूल में समझ पाते हैं। इस समय कोरोना के केस नहीं मिल रहे हैं इसलिए स्कूलों को खोलना सरकार का सही फैसला।

जिले में विद्यार्थियों की स्थिति-

कक्षा विद्यार्थियों की संख्या
नौंवी 12236
दसवीं 8796
ग्यारहवीं 7522
बारहवीं 7114

करीब 4 महीने बाद कल से स्कूल खुलेंगे, बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए सभी स्कूल मुखियाओं को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं, अभिभावकों से अपील है कि वे कोविड नियमों का पालना के तहत बच्चों को स्कूल भेजें, 50 फीसदी बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।'' -दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी।

खबरें और भी हैं...