पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीन कृषि कानून काे रद्द कराने की मांग पर गुरुवार काे रेलवे ट्रैकाें पर किसानाें ने चार घंटे ट्रेनाें का आवागमन ठप रखा, वहीं सभी चाराें टाेल नाकाें पर महिला किसानाें ने हरियाणवी गीताें और पुरुषाें ने चुटकलाें की प्रस्तुति दी। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे। पुलिस टीयर गैस किट से लैस रही। इस दाैरान किसानों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की थी।
महिलाओं ने लंगर का जिम्मा उठाया हुआ था। रामायण रेलवे फाटक, हिसार जाखल रेलवे मार्ग पर बरवाला के पास, हिसार सादुलपुर रेलवे मार्ग पर चिदाैड़ रेलवे स्टेशन और हिसार सिरसा मार्ग पर आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास किसानों का डेरा रहा। खरक पूनिया महापंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह किसानों के बीच बरवाला के पास ट्रैक पर पहुंचे।
मय्यड़ टोल : रात करीब 8 बजे पहुंचे टिकैत, किसानों को किया संबोधित
हांसी| राकेश टिकैत रात को रामायण टोल पर पहुंचे। समय में देरी के चलते काफी देर तक किसानों को इंतजार करना पड़ा। टिकैत बालसमंद से दिल्ली बॉर्डर पर जाते समय मय्यड़ टाेल पर रुके। उनके आने की सूचना शाम 6 बजे लग गई थी। किसान ढाई घण्टे तक इंतजार करते रहे।
टोल प्लाजा पर करीब आधा घंटा रुके। उन्होंने कहा कि फसल जब कटेगी जब किसान घर जाएगा। किसान को जितनी घर के लिए चाहिए होगा उतनी फसल काट लेगा। ज्यादा दिक्कत होगी तो जला देगा। लेकिन धरना नहीं छोड़ेगा। सरकार फसल की टेंशन न ले।
बाडाे पट्टी: टोल पर धरना चला, ढाणी गारण में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के नेतृत्व में बरवाला की ढाणी गारण के पास ट्रैक 12 से शाम 4 बजे तक जाम रहा। बाडाे पट्टी टाेल पर किसान बैठे रहे। साधू राम सरसौद ने की और संचालन रोहतास राजली और जितेन्दर बधावड़ ने किया।
धरने पर सुखबीर सिंह, भ्यान खाप प्रवक्ता बलवान सुंडा, राजू भगत, डॉ. मियां सिंह, भूपसिंह, ताराचन्द्र नैन, ईश्वर वर्मा, नरेश, ईश्वर वकील, रीना खेदड़, अजीत लिताणी, भूपेन्द्र गंगवा, वजीर फौजी, सतबीर पूनिया, अनिल सरसोद, बलजीत पंघाल, रामफल सरहेड़ा, जितेंद्र बधावड़, अादि माैजूद रहे।
चाैधरीवास टोल: 42 गांव के किसान चिड़ोद ट्रैक पर पहुंचे, रोष जताया
अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर चौधरीवास टोल क्षेत्र के 42 गांव के किसानों और मजदूरों ने चिड़ोद गांव के स्टेशन पर में चार घंटे का धरना दिया। किसानों ने स्टेशन के पास धरना लगाया। अध्यक्षता नफे सिंह ने की। किसान नेता मास्टर शेर सिंह, सुभाष कौशिक, सोमवीर पिलानिया, दिलबाग हुड्डा, सूबे सिंह बूरा, सुरजीत, बलजीत लोचब जगदीश राय, हवा सिंह झाझड़िया, विजेंद्र, संदीप, विजय जागलान, डॉ. करतार सिंह, छात्रा मनीषा, गुरमेज सिद्धू, कृष्ण गावड़ आदि मौजूद थे। देवा गांव के किसानों ने भी ट्रैक पर धरना दिया।
लांधड़ी टोल : किसानों ने आदमपुर रेलवे ट्रैक पर 4 घंटे डाले रखा डेरा
लांधड़ी-चिकनवास टोल पर कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना जारी रहा। इस दाैरान टोल पर बैठे किसान आदमपुर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और 4 घंटे तक डेरा डाले रखा। टोल पर धरने का नेतृत्व विजय पूनिया, रोहतास गोरखपुर, कविता सिवाच ने किया।
वहां गुरुद्वारा सालम खेड़ा कमेटी द्वारा लंगर चलाया। इस अवसर पर संदीप सिवाच गोरखपुर, पूर्व पार्षद सुरेश कुमार, रामसिंह दहिमा किरमारा, संदीप जांगड़ा मीरपुर, अजय जोहार, रघुबीर लुदास, बिट्टू, कर्मजीत, दलेर सिंह, रामचंद्र श्यामसुख, बबलू गोदारा, बॉबी गोदारा, सुरेंद्र गोदारा आदि माैजूद रहे।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.