हांसी में दुकान में लगी भीषण आग:आदर्श नगर की घटना; अभी मुहूर्त होना था; मालिक बोला- जली नहीं जलाई गई है

हांसी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आग में जलकर राख हुआ दुकान का सामान। - Dainik Bhaskar
आग में जलकर राख हुआ दुकान का सामान।

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी कस्बे में बीती रात आदर्श नगर स्थित साईं प्रॉपर्टी की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान मालिक अश्वनी का आरोप है कि दुकान में आग लगी नहीं, बल्कि शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है। रात के करीब 10:00 बजे के बाद वह दुकान से गया है। आग करीब 1:00 बजे के बाद लगाई गई।

पहले दुकान का गेट तोड़ा गया। उसके बाद अंदर पड़ी कुर्सियां, स्टूल, काउंटर व् इंपोर्टेंट कागज़ात जला दिए गए। दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। सुबह करीब 5 बजे लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो सूचना दी कि दुकान में आग लगी है। अश्वनी ने बताया कि वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो धुंआ निकलता देखा।

उसने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन दुकान में अभी निर्माण कार्य चल रहा था। अभी तो उसकी दुकान का मुहूर्त भी नहीं हुआ था कि खुलने से पहले ही दुकान जलाकर खाक कर दी गई।

खबरें और भी हैं...