प्रोडक्शन वारंट:झूठे बयान दर्ज करा बीमा क्लेम लेने के आरोपी को जेल से लाई पुलिस

हांसी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने झूठे बयान दर्ज कराकर बीमा क्लेम दिलाने में एक आरोपी सुनील को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाई। वह धर्मखेड़ी का रहने वाला है और फिलहाल उमरा में रहता है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

रिमांड के दौरान पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी लेगी। मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर बृजेश कुमार पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था कि खांडा खेड़ी के सत्यनारायण की गंभीर बीमारी से मौत हुई थी। उसकी मौत को दुर्घटना दिखाया गया। कहा गया कि उसकी मौत बैलगाड़ी से गिरने के कारण हुई। सुनील ने झूठे बयान दर्ज कराकर कंपनी से बीमा क्लेम ले लिया था।