सीबीएसई:एवरेज मार्क्स कम लगने पर परीक्षा देने का ऑप्शन चुन सकते हैं विद्यार्थी, सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइन

झोझू कलां3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • बोर्ड व सरकार की तरफ से अभी तक परीक्षा का सही समय नहीं हुआ है तय

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं के सभी छात्रों को एसेसमेंट स्कीम के तहत पास करने का फैसला किया हैं। साथ ही कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दोबारा एग्जाम देने का विकल्प भी रखा हैं। यानि अगर 12वीं का छात्र एवरेज मार्क्स से खुश नहीं है तो वह दोबारा बचे विषय की परीक्षा दे सकता हैं। लेकिन इसमें पेंच ये है कि दोबारा एग्जाम में अगर विद्यार्थी के एवरेज मार्क्स से कम अंक आएंगे तो वह अंतिम होंगे। उन्हें बदला नहीं जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दो आप्शन जारी किए गए हैं। पहले में जहां बोर्ड की तरफ से सभी विद्यार्थियों को एसेसमेंट के तहत एवरेज मार्क्स के साथ पास करने का फैसला किया हैं। वहीं विद्यार्थियों को इस स्कीम से संतुष्ट नहीं होने पर जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई हैं। उनकी परीक्षा देने का भी ऑप्शन दिया गया हैं। लेकिन इस परीक्षा में अगर विद्यार्थी को एवरेज मार्क्स से कम अंक मिलते है तो वहीं मान्य होंगे।  

बोर्ड व प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक परीक्षा का सही समय तय नहीं किया गया हैं। आर्य स्कूल के प्रिंसिपल प्रमेन्द्र सिंह चितौड़िया ने बताया कि सीबीएसई के 12वीं के विद्यार्थियों में दोबारा एग्जाम चुनने के ऑप्शन को लेकर दुविधा बनी हुई है। दुविधा का कारण हाल ही में सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन हैं, जिसमें अंक सुधार के लिए दोबारा परीक्षा देने का विकल्प हैं। लेकिन मार्क्स कम आने पर वहीं अंतिम परिणाम होने का डर भी विद्यार्थियों में देखा जा रहा हैं।

इन तीन प्वाइंटों पर तय होंगे एसेसमेंट मार्क्स

  • 10वीं व 12वीं के सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने सभी एग्जाम दिए हैं, उनके परीक्षा में परफारमेंस के आधार पर सभी का परिणाम दिया जाएगा।
  •  जिन विद्यार्थियों ने 3 या 3 से ज्यादा परीक्षाएं दी हैं, उन्हें उनके बेस्ट 3 विषयों के एवरेज अंकों के आधार पर बचे हुए विषय की परीक्षा में मार्क्स दिए जाएंगे।
  •  जो विद्यार्थी केवल तीन सबजेक्ट में ही शामिल   हुए हैं, उन्हें उनके तीनों विषयों की परीक्षा के आधार पर ही एवरेज अंक दिए जाएंगे।