शव मिला:रतिया ब्रांच नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कुलां2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रतिया ब्रांच नहर में झाल में अटका अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल के शवगृह में 72 घंटों के लिए रखवा है।

कुलां पुलिस चौकी प्रभारी कपिल देव ने बताया कि बीती रात उनके अकांवाली सरपंच हरप्रीत सिंह ने सूचना दी कि उनके गांव के पास रतिया ब्रांच नहर की झाल में एक शव अटका हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को रात 9 बजे बाहर निकाला। शव नग्न अवस्था में था। मृतक की आयु 35 साल के लगभग है।