मौसम अपडेट:शहर में 3.8 एमएम बरसात, दो दिन और बारिश के आसार

हिसार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हिसार में बूंदाबांदी तो कई जगह तेज बारिश हुई। - Dainik Bhaskar
हिसार में बूंदाबांदी तो कई जगह तेज बारिश हुई।

शहर में मंगलवार काे 3.8 एमएम बारिश हुई। दाे दिन से लगातार हाे रही बारिश के बाद शहर का तापमान साेमवार की बजाय मंगलवार काे 5.4 डिग्री घट गया। शहर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री था जाेकि मंगलवार काे 32.8 डिग्री पहुंच गया। मंगलवार काे न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

भारतीय माैसम विभाग के अनुसार अभी तक सीजन में 74.2 एमएम बारिश हुई है। जाे सामान्य से 1 एमएम कम है। एचएयू के कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. एमएल खीचड़ ने बताया कि अभी दाे दिन तक बारिश की संभावना रहेगी।