हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में 366 नए कोरोना केस सामने आए हैं। नए कोरोना केसों के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 1895 तक पहुंच गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच राहत की खबर यह है कि एक्टिव मरीजों में से सिर्फ 5.96 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाना पड़ रहा है। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। हिसार में फिलहाल 112 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 366 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस बढक़र 1895 तथा रिकवरी रेट घटकर 94.75 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 63 हजार 573 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 57 हजार 932 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 54 हजार 892 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 4 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
जिले में रविवार को मिले कोरोना केसों में से सबसे ज्यादा शहरी एरिया के हैं। सिटी के एरिया में सेक्टर 33, अर्बन इस्टेट, सेक्टर 1-4, पीएलए, सेक्टर 14, 15 व 16 के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी हांसी, बजरिया चौक हांसी, जगदीश कॉलोनी हांसी, जींद चौक हांसी एरिया में कोरोना के मरीज मिले हैं। ग्रामीण एरिया में मंगाली आकलान, कैमरी, खेड़ी बर्की, सातरोड कलां, नियाणा, लांधड़ी, कनोह, गंगवा आदि एरिया में मरीज मिले हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.