हरियाणा CM की आदमपुर में चुनावी रैली:हंगामा करता युवक गिरफ्तार, एक नेता मंच से गिरा; खट्‌टर ने हुड्‌डा को दलित विरोधी बताया

हिसार5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में हिसार के आदमपुर उपचुनाव में चुनावी रैली करने पहुंचे CM मनोहर लाल खट्‌टर की रैली में हंगामा हो गया। वहां एक युवक CM को महिला विरोधी का बताने का पोस्टर लेकर घुस गया। युवक बिजेंद्र निवासी खरेंटी जिला रोहतक का रहने वाला है और उसकी बहन मंदीप कौर को टोहाना में चलती रेल से फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड में प्रशासन की कारवाई से नाराज और मांगों को लेकर उसने CM के खिलाफ नारेबाजी की। यह देख पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान CM मनोहर लाल को सम्मानित करने के लिए हल लेकर जा रहे एक नेता मंच से नीचे गिर पड़े। इस दौरान रैली में CM ने भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगे। सीएम ने आदमपुर की जनता की नब्ज पकड़ते हुए पूर्व सीएम भजनलाल की शान में खूब कसीदे पढ़े।

CM ने कहा कि 2005 में भजन लाल के CM बनने की राह में रोड़ा बने कांग्रेसी नेता भूपेंद्र हुड्‌डा पर भी खूब निशाने साधे और आदमपुर की जनता को पुराने किस्से भी सुना गए। कुमारी सैलजा और अशोक तंवर के बहाने पूर्व सीएम को दलित विरोधी बताया।

भजनलाल की पत्नी से पोते के लिए वोटिंग अपील कराई
सीएम मनोहर लाल अपने संबोधन से पहले चौधरी भजनलाल की पत्नी जसमा देवी का हाथ पकड़कर उसे माइक पर लेकर गए। जसमा देवी ने पोते भव्य को वोट देने की अपील की। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 3 नवंबर को चुनाव होने वाला है।

लोहार लोहे पर चोट मारता रहता है। लोहा कटता आखिरी चोट पर है। ऐसा नहीं है कि आखिरी समय बड़ी सावधानी का है। यह विशेष अवसर है। यह केवल आदमपुर का चुनाव है दो साल के लिए। यह उन लोगों के लिए चुनाव है, जो 26 साल से बनवास काट रहे हैं।

युवक को बाहर ले जाते पुलिस वाले।
युवक को बाहर ले जाते पुलिस वाले।

2005 में भजनलाल के नेतृत्व में 67 सीटें जीती थी
सीएम ने कहा कि आप लोगों के साथ धोखा हुआ था। 2005 में चौधरी भजन लाल के नेतृत्व में 67 सीटें जीती गई थी, लेकिन उस समय रातों रात आदमपुर की जनता के साथ धोखा हुआ। भजनलाल सीएम के दावेदार थे, लेकिन जिन लोगों ने षडयंत्र रचा है, आज वो आपके बीच में आए हैं और झोली पसार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे किस मुंह से वोट मांग रहे हैं, जिसने आदमपुर की जनता के साथ धोखा किया है, वे फिर से रंग बदलकर आए हैं।

आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार।
आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार।

मुझे भव्य का हाथ पकड़ा दो
सीएम ने कहा कि यह दो साल का चुनाव है। मैं तो इतना ही कह सकता हूं, कि 26 साल से सत्ता आपसे दूर रही। मैं अगले दो साल की जिम्मेदारी लेता हूं। आप मुझे भव्य बिश्नोई का हाथ पकड़ा दो। सीएम ने कहा कि 8 साल से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। करप्शन, क्राइम और कास्ट की तीन सी को पैदा करने वाले चौथी C कांग्रेस थी। हमारी लड़ाई तीन C से है।

आदमपुर का पूरा प्रचार भूपेंद्र हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा अगुआई में चल रहा है। इस पर भी सीएम मनोहर लाल तंज कसने से नहीं चूके।
आदमपुर का पूरा प्रचार भूपेंद्र हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा अगुआई में चल रहा है। इस पर भी सीएम मनोहर लाल तंज कसने से नहीं चूके।

सीएम ने जयप्रकाश को बताया फ्यूज बल्ब
सीएम ने कहा कि पिता पुत्र हरियाणा में लगातार लगे हुए हैं। पार्टी के नेता साथ नहीं दे रहे। न कुमारी सैलजा आ रही, न सुरजेवाला आ रहा है और न ही किरण चौधरी आ रही है। इन्हें इलाके में उम्मीदवार नहीं मिला। जिस पर हाथ रखते थे, वहीं निकल जाता। आखिरकार एक फ्यूज बल्ब जयप्रकाश को इंपोर्ट करके लाए। एक नेता जींद उपचुनाव में आए थे, उन्हें पैक करके वापस कैथल में भेज दिया था। इन्हें भी पैक करके 6 नवंबर को कैथल में भेज देंगे।

आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश।
आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश।

जयप्रकाश ने भूपेंद्र हुड्‌डा को भी दी गालियां
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश हमेशा आप लोगों को गालियां देते आया है। इस क्षेत्र के लोगों को गालियां दी। इसने 2014 के उपचुनाव में भी भूपेंद्र हुड्‌डा को भी मन ही मन गालियां दी थी। इसलिए सारी बातें ध्यान करनी होगी। हम जातिगत राजनीति नहीं करती। हम सब जातियों का सम्मान करते हैं, एक जाति के लिए नहीं लड़ते। हरियाणा एक हरियाणवी का नारा दिया था। किसी जगह से वोट कम भी आया, हमने भेदभाव नहीं किया।

आदमपुर रैली में उपस्थित लोग।
आदमपुर रैली में उपस्थित लोग।

जो प्रदेशाध्यक्ष जेब में नहीं आता, वह प्यारा नहीं
सीएम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्‌डा अनुसूचित जाति का प्यार दिखा रहे हैं। इन्होंने अशोक तंवर के साथ क्या किया, जब वह प्रदेश का अध्यक्ष था। प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी थी, आपको प्रदेशाध्यक्ष वही प्यारा है जो आपकी जेब में आ जाए। जो जेब में नहीं आता, वो आपको प्यारा नहीं है।आदमपुर में भजनलाल की विरासत का मालिक हमारे पास आ गया तो कांग्रेस कहां रही। ये बापू- बेटा अपनी इज्जत बचाने में लगे हुए है। केंद्र की नई कार्यकारिणी में भी इन्हें बाहर निकाल दिया।

हुड्‌डा जब मुख्यमंत्री थे, तब राम-रमी करने आते
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मिर्चपुर कांड भी इसी जिले का है। आज हमने उनके आवास की व्यवस्था ढंढूर गांव में की। सालों से टेंट लगाकर वे लोग बैठे हैं। इसलिए किसी के बकहावे में नहीं आना। कभी ये राम रमी करते हैं, जब मुख्यमंत्री थे, तब करने आते, आज जरूरत ना पड़ती। उस समय आपने भजनलाल को धोखा दिया और इस इलाके का काम नहीं किया। आदमपुर के लोग ना समझ नहीं हुए। यहां के लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन खिलाफ नहीं। जब ब्याह आता है छोटी मोटी नाराजगी दूर हो जाती है। इसलिए युवा मित्र भव्य बिश्नोई को जिताओ।

भव्य बिश्नोई की दादी जसमा देवी वोट की अपील करते हुए
भव्य बिश्नोई की दादी जसमा देवी वोट की अपील करते हुए

कुलदीप ने मांगी माफी
कुलदीप ने कहा कि मैंने आपके कहने पर विधानसभा से इस्तीफा दिया। कोई गांव की सरपंची नहीं छोड़ता, मेरी कुर्बानियों को आशीर्वाद देना। आदमपुर का दौर वापस लाना चाहता था। हमारे बहुत से साथी प्रदेश भर से आए है। उनसे, मेरे से भव्य और रेणुका से यदि कोई भूल हुई है तो मैं मंच से आप सभी लोगों से माफी मांगता हूं। लेकिन इसका गुस्सा किसी पर मत निकालना। कइयों की चाय छूट गई, परंतु इसका गुस्सा वोटों पर मत निकाल देना।

मैं मन से कहता हूं कि इनसे बेहतर मुख्यमंत्री नहीं देखा। यह क्वालिटी भजन लाल में देखी थी। मैंने दुष्यंत चौटाला को फोन किया कि सड़कें टूटी पड़ी हैं। हमारा पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए कुछ बजट दीजिए। दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर मंडी के लिए 29 करोड़ का बजट दिया। एक बढ़िया गठबंधन है। इस पार्टी में जाना मेरे जीवन का सबसे बढ़िया फैसला है।

कांग्रेस भ्रम फैला रही: दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से आदमपुर के लोगों ने मन बना लिया है, दोनों दलों के कार्यकर्ता अगले 48 घंटे मिलकर काम करें। आदमपुर की जीत एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। सौभाग्य से आज हम तीनों एक ही मंच पर है। बृजेंद्र सिंह, मैं और भव्य तीनों एक साथ है। बृजेंद्र जीत कर लोकसभा पहुंच गए। मैं डिप्टी सीएम बन गया। भव्य पीछे रह गया था, अब इसे भी विधानसभा भेजने का काम कर दो। कांग्रेस भ्रम फैला रही है।

आदमपुर रैली में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
आदमपुर रैली में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

बाप-बेटे ने पूरा जोर लगाया
डिप्टी सीएम ने कहा कि आदमपुर में बापू- बेटे ने पूरा जोर लगा रखा है, लेकिन रणदीप सुरजेवाला कहां है, कुमारी सैलजा कहां पर है। जो लोग अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते, वे भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस को पूरा तोड़ दो, लोहा गर्म है, हथौड़ा मार दो।

केजरीवाल के गुब्बारे फूट चुके: विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल के गुब्बारे फूट चुके हैं। आप राजनीति में खरपतवार है। इनेलो का राज आपने देखा, किस प्रकार से फैक्ट्रियों के आगे खड्‌डे खुदवा दिए। लोग रोजगार छोड़कर जा रहे थे। भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा और दशा बदल दी है। एक नारा गरीबी हटाओ का दिया गया।

गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर भी भूपेंद्र हुड्‌डा ही रहे।
गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर भी भूपेंद्र हुड्‌डा ही रहे।

विज ने भूपेंद्र हुड्‌डा को भी घेरा
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा लोगों को कहता फिरता रहा है कि मेरे उम्मीदवार को जहां से जिता दो, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। आदमपुर की स्टेज पर कहना चाहता हूं कि तुम सारी उम्र मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। जो अपने राज में लूट मचाई, भूमि सस्ते दामों पर खरीद कर भू माफिया को दी। जेल में कमरा तैयार कर लिया। अनिल विज ने कहा कि जो उम्मीदवार दिया, वह ग्रीन बिग्रेड का सरगना है। 90 के दशक में थर-थर कांपता था हरियाणा इनसे। आदमपुर के लोग दोबारा से चाहेंगे कि हरियाणा में फिर से लोगों को डराया जाए, लूटा जाए। इसलिए बेखौफ होकर भव्य बिश्नोई को वोट डालें।

जनसभा में पहुंचे भाजपा नेता श्री निवास और संजय छोक्कर
जनसभा में पहुंचे भाजपा नेता श्री निवास और संजय छोक्कर