दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान 2 दिन के प्रवास पर हिसार पहुंचे। दोनों CM शाम 5 बजे सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट से मिलने घर पहुंचे और शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना दिया। यशोधरा ने केजरीवाल को सीबीआई जांच की मांग के लिए एक पत्र भी सौंपा। परिवार के सदस्यों ने गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए और पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत करवाया।
परिवार से मिलने के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली हमारे देश की बेटी थी, हमारी बहन थी। पूरा परिवार सदमे में है। परिवार को लग रहा है कि उनके साथ अन्याय हुआ। इसकी निष्पक्ष जांच तभी हो सकती है, जब इसकी सीबीआई जांच हो। हरियाणा और गोवा में भाजपा की सरकार है। एक मिनट में सीबीआई जांच शुरू हो सकती है। केजरीवाल ने कहा कि हम भी सीबीआई जांच की मांग की। जितनी देरी हाेगी, उतना ही शक गहरा होता जा रहा है। इसका हत्याकांड का कनेक्शन आदमपुर उप चुनाव से है या किसी बड़ा व्यक्ति शामिल है तो इसकी जांच होनी चाहिए।
पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि एक बेटी परिवार से चली गई। सोनाली ने अपने बलबूते पर अपना नाम कमाया। ड्रग्स के नाम पर सोनाली को बदनाम किया जा रहा है। इससे भी परिवार दुखी है। वैसे तो केंद्र सरकार सीबीआई भेजने में एक मिनट नहीं लगाती, परंतु सोनाली के मामले में पता नहीं क्यों देरी कर रही है।
सोनाली फोगाट का बॉडीगार्ड लाइन में भेजा गया
हिसार पुलिस ने सोनाली के बॉडीगार्ड को वापस हिसार पुलिस लाइन भेज दिया है। सोनाली की मौत के बाद बॉडीगार्ड कई दिनों तक उसके परिवार की सुरक्षा में फार्म हाउस पर तैनात रहा, परंतु सोमवार को उसे वापस पुलिस लाइन भेज दिया। सदर थाना प्रभारी मंदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मचारी को पुलिस लाइन भेजा है।
यशोधरा फोगाट ने सरकार से मांगी सुरक्षा
सोनाली फोगाट की मौत के बाद बेटी यशोधरा द्वारा जान का खतरा बता कर हरियाणा सरकार से सुरक्षा मांगी गई है। इस मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग भी एक्शन में आय। आयोग ने इसको लेकर DGP को पत्र लिख कर यशोधरा को सुरक्षा की जरूरत बताई है। कहा है कि उनकी सुरक्षा हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी है।
यह है सोनाली फोगाट हत्याकांड मामला
23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है। सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों के नाम हैं- सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.