पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लापरवाही के कारण कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को 49 नये संक्रमित मिले हैं। इतने ही रोगी छह दिन में तीन बार मिल चुके हैं। इससे रिकवरी रेट 98 फीसद से घटकर 96.48 तक पहुंच गया है। एक्टिव केस बढ़कर 284 तक पहुंच गए।
नये रोगियों में मॉडल टाउन वासी भाजपा नेता व उनके परिवार के तीन सदस्य, जिले में 12 स्टूडेंट्स, 4 बिजनेसमैन, यूबीआई में असि. मैनेजर, एक बैंकर और एचएयू हॉस्टल में वार्डन इत्यादि शामिल हैं।
जिले के इन इलाकों में मिले नये रोगी
आर्य नगर, सेक्टर-16, सेक्टर-14 में 3, शाहपुर, फ्रैंड्स काॅलोनी में 2, रामपुरा मोहल्ला, सेक्टर-13 में असि. बैंक मैनेजर व 4 अन्य, जुगलान, माेठ रागड़ान, आजाद नगर में 2, मॉडल टाउन, भिवानी रोहिल्ला, उत्तम नगर, न्यू ऋषि नगर, अर्बन एस्टेट में 3, एचएयू हॉस्टल, न्यू ग्रेन मार्केट, सेक्टर 9-11, विद्युत नगर, एमसी काॅलोनी, गंगवा, सेक्टर 2, ठसका, मंडी आदमपुर की इंद्रा काॅलोनी व मॉडल टाउन, असरावां, हिसार कैंट में 2, जवाहर नगर में 49 केस मिले हैं।
25% आरक्षित बेड्स, वेंटिलेर्ट्स और बेड्स की सूची बनेगी
सिविल अस्पताल में मंगलवार को सीएमओ डॉ. रतना भारती की अध्यक्षता में सभी डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर्स और डिस्ट्रिक्ट कोविड हॉस्पिटल्स के संचालकों की बैठक हुई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल और डॉ. तरूण सहित अन्य हेल्थ अफसर मौजूद रहे। कहा, पहले से निर्धारित 25 फीसद हिसार वासियों के लिए आरक्षित बेड्स व पैकेज के तहत दाखिल कर इलाज शुरू करें। सभी से बेड्स, वेंटिलेटर्स व ऑक्सीजन बेड्स की अपडेट सूची मांगी।
66598 ने लगवाया अभी पहला टीका।
10289 ने लगवाया अभी दूसरा टीका।
जानिए... जिले में ये स्थिति
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.