हिसार में कार मैकेनिक को घोंपा चाकू:2 दिन पहले लाठी-डंडों से पीटा; मारपीट का केस दर्ज कराने पर दोबारा हमला

हिसार सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में 22 वर्षीय कार मैकेनिक पर 4 युवकों ने रास्ता रोककर चाकू से हमला कर दिया। कार मैकेनिक लखन को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने घायल लखन को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल लखन की शिकायत पर करनैल, अमित व 2 अन्य पर मामला दर्ज कर लिया।

2 दिन पहले कार मैकेनिक को लाठी डंडों से पीटा था। इसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया था। अब हमलावर केस वापस लेने का दबाब बना रहे हैं। उसने केस वापस लेने से मना किया तो उसे कमर में चाकू घोंप दिया।

घायल लखन ने बताया कि वह बरवाला में कार मैकेनिक का काम करता है। किसी काम से घर से गैरेज गया था। कुछ समय बाद अपने गैरेज से बाइक पर घर वापस जा रहा था तो टैक्सी स्टैंड बरवाला पर करनैल, अजय वा 2 अन्य लड़कों ने उसे रोक लिया।

कमर में चाकू घोंपा गया।
कमर में चाकू घोंपा गया।

...तो फिर से तुम्हें मारेंगे

करनैल ने कहा कि तुमने हम पर जो मुकदमा करवाया है। उसे वापस लो वरना फिर से तुम्हें मारेगें। घायल लखन के अनुसार उसने केस वापस लेने से मना किया तो करनैल के साथ खड़े अन्य लड़के ने मेरे पीछे से लेफ्ट साइड पासू में चाकू मार दिया। इसके बाद चारों मौका से फरार हो गए।

घटना के बारे में पिता रघुबीर सिंह को मौके पर बुलाया और जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।घायल लखन की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने धारा 323,324, 341,506,34 के तहत करनैल,अजय,2 अन्य पर पर केस दर्ज कर लिया हैं

यह पूरा मामला

बता दे कि बीते रविवार को शाम के समय कार रिपेयरिंग करने के बहाने से बुलाकर लखन को हमला की की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।हमले में कार मैकेनिक घायल हो गया। घायल मैकेनिक के अनुसार कुलदीप नाम के व्यक्ति ने उसे बरवाला के पास थर्मल नहर पुल बाई पास के नीचे गाड़ी ठीक करने के लिए बुलाया था जब वह गया तो करीब 8-9 लड़के खड़े थे उन्होंने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। बरवाला पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज कर किया था।

खबरें और भी हैं...