शहर की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर अश्लील शब्द बोलने, गलत नजर रखने व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। महिला के अनुसार सूरजभान नामक व्यक्ति उस पर गलत नजर रखता है। आरोप है कि उसने अश्लील शब्द बोलकर जबरन कमरे में घुसकर गलत हरकत की। वहीं, एक युवती की शिकायत पर होने वाले पति के दोस्त पर केस दर्ज हुआ है। युवती के अनुसार होने वाले पति के दोस्त ने मेरा नंबर कहीं से लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी। बोला कि तू उससे रिश्ता तोड़कर मुझसे शादी कर ले। कहा कि मुझसे शादी नहीं करेगी तो फोटो वायरल कर दूंगा और रिश्ता तुड़वा दूंगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.