सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार को बरवाला चुंगी पुल के नीचे 70 गैस सिलेंडर से लोड पिकअप को जब्त कर चालक सातरोड खास वासी हरिओम व हेल्पर सीलू को काबू कर लिया। पुलिस के अनुसार इनसे प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हांसी की शहीद चंद्र सिंह गैस एजेंसी के मैनेजर कशिश के कहने पर अवैध तरीके से सिलेंडर बेचने आए थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राम नरेश व उप निरीक्षक दीपक कुमार को मौके पर बुलाकर उक्त तीनों के खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज करवाया है।
सीएम फ्लाइंग टीम में एएसआई राकेश, एएसआई रामफल, एएसआई सुरेंद्र शामिल थे, जिन्हें सूचना मिली थी कि बरवाला चुंगी पुल के नीचे अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर्स को बेचा जा रहा है। तब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उक्त अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर गाड़ी को जब्त किया था। उसमें 70 सिलेंडर लोड मिले थे। इनमें से 46 भरे सिलेंडर थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.