पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर के विकास के 463 मुद्दों पर शुक्रवार को नगर निगम हाउस की मीटिंग में चर्चा हाेगी। सुबह 11 बजे हाेने वाली बैठक में पार्षद पुराने और अटके कामों पर अधिकारियाें काे घेरेंगे। हाउस टैक्स मामले में जांच के लिए विभागीय इंक्वायरी की स्टेटस रिपाेर्ट मांगी जाएगी। एक साल में कितनी इंक्वायरी खुलीं और उनका क्या स्टेटस रहा अधिकारियाें से हाउस जवाब-तलब करेगा।
वहीं थर्ड पार्टी की जांच में कितने सैम्पल फेल हुए उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिन विकास कार्याें में अनियमितता मिली जिम्मेदाराें पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी रिपाेर्ट भी मांगी जाएगी। इसके अलावा शहर में तेल डिपाे फाटक व मलिक चाैक फाटक पर आरओबी व आरयूबी बनाने का प्रस्ताव सदन में रखा जाएगा।
हाउस में शहर में घूम रहे गाेवंश का मुद्दा, ऑटाे मार्केट से इंप्रवूमेंट ट्रस्ट ऑफिस शिफ्ट करने का मुद्दा व वार्ड नंबर 1 से वार्ड 10 तक के टेक्निकल स्टाफ काे ऑटाे मार्केट भेजने का मुद्दा गरमा सकता है। कुछ पार्षदाें का कहना है कि निगम की सेवाएं एक छत के नीचे हाेनी चाहिए अधिकारियाें काे ये प्रयास करना चाहिए मगर लाेगाें काे परेशान करने के लिए अलग-अलग दाे भागाें में ऑफिस काे बांटा जा रहा है। कुछ पार्षदाें ने आराेप लगाए हैं कि टेक्निकल विंग ऑटाे मार्केट में कारनामे करने के लिए भेजा जा रहा है ताकि वहां काेई न पहुंचे और अधिकारी वहां बैठकर मनमर्जी करते रहें।
वार्ड 1 से 10 तक का टेक्निकल स्टाफ ऑटाे मार्केट ऑफिस में भेजने पर पार्षद जताएंगे नाराजगी
ये मुद्दे अहम जो गर्मा सकते हैं
5 हजार बैलेंस सीट जो जीरो मामला : जीरो करने से पहले उनके बिलों की स्टेटस रिपोर्ट व मौजूदा समय की स्टेटस रिपोर्ट की पीडीएफ फाइल सार्वजनिक की जाए।
मेयर के पिता को नकली रसीद देने के बारे में निगम अधिकारियों द्वारा की जांच सार्वजनिक करते हुए उसकी मौजूदा स्टेटस रिपोर्ट सदन में रखने की मांग।
अमरुत योजना कार्य के दौरान कंपनी के काम में देरी पर कितना जुर्माना हुआ, कब कम नाेटिस हुए इसकी रिपाेर्ट।
हाउस की मीटिंग की वीडियोग्राफी व उसकी रिकाॅर्डिंग पार्षदों को साैंपे जाने की मांग।
सफाई से संबंधित पलवल की कंपनी काे ठेका रद्द करने का प्रस्ताव व जिम्मेदाराें पर कार्रवाई करने की मांग।
गलियाें से जनरेटरों को हटाने के मामले पर स्टेटस रिपाेर्ट।
तेल डिपाे के पास डबल फाटक और मलिक चाैक फाटक पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव
हाउस में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि दिल्ली राेड पर स्ट्रीट लगाई लाइटें नगर निगम के हैंंडओवर की जाएं। वार्ड 15 के पार्षद प्रीतम सैनी की तरफ से तेल डिपाे के पास डबल फाटक व मलिक चाैक फाटक पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव रखा है। वार्ड 9 के पार्षद ने एक बार फिर से डीसीएम मिल की पैमाइश कर चारदीवारी कराने का एजेंडा रखवाया है। वार्ड 12 के पार्षद जगमाेहन मित्तल ने जिंदल पुल के नीचे बीएंडआर द्वारा राेड निर्माण किए जाने का प्रस्ताव रखा है।
जवाब बनाने में जुटे अधिकारी, लैपटाॅप देने की बात कहकर दबाव बनाने की कोशिश
नगर निगम के अधिकारियाें ने पार्षदाें काे किस तरह गाेलमाल जवाब देना है इसकाे लेकर रिहर्सल कर चुके हैं। इसके साथ हाउस में सभी पार्षदाें काे एक-एक लैपटाॅप दिए जाने का मामला रखेंगे। कुछ पार्षदाें ने हालांकि इस मामले पर कहा है कि लैपटाॅप देने के बहाने अधिकारी पुराने मामले उजागर न करने की दबाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं मगर पार्षद हर हाल में अपनी बात रखेंगे और हर मुद्दे पर अधिकारियाें से जवाब मांगा जाएगा।
पहले शिक्षा विभाग, मार्केट कमेटी बिजली के एजेंडाें पर हाेगी चर्चा
मेयर गाैतम सरदाना ने कहा कि पहले शिक्षा विभाग, मार्केट कमेटी, बिजली निगम सहित उन विभागाें के साथ एजेंडाें पर चर्चा हाेगी जिनके कम मुद्दे हैं। इसके बाद पब्लिक हेल्थ, हुडा व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ मीटिंग हाेगी। लंच के बाद नगर निगम के एजेंडाें पर चर्चा हाेगी। मेयर का कहना है कि यह साेशल डिस्टिंग के चलते किया जा रहा है ताकि मीटिंग हाॅल में अधिक भीड़ न हाे।
टेक्निकल विंग काे ऑटाे मार्केट में शिफ्ट करना गलत है। निगम की सभी सेवाएं एक छत के नीचे देनी चाहिए। अाम लाेगाें काे परेशानी हाेगी। पार्षदाें काे यह बात रखनी चाहिए। जब तक उच्च अधिकारी की निगरानी में छाेटे अधिकारी नहीं बैठेंगे वे मनमानी भी करेंगे।'' प्रीतम सैनी, पार्षद, वार्ड 15
पार्षदाें व पब्लिक काे अगर काेई काम हाेगा ताे दाे अलग-अलग स्थानाें पर निगम के कार्याें के लिए नहीं जाया जाएगा। यह गलत है हम टेक्निकल विंग काे दाेबारा से निगम में लाने की मांग करेंगे।''
बिमला देवी, पार्षद, वार्ड 10
इस मामले पर सदन से राय ली जाएगी। अधिकारी ऑफिस में जगह की कमी बता रहे हैं इसलिए ऐसा किया गया है। सदन की बात काे प्रमुखता से सुना जाएगा। इस मुद्दे पर चर्चा हाेगी।''
-गाैतम सरदाना, मेयर, नगर निगम।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.