हरियाणा के हिसार में एक महिला को 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने का झांसा देकर 7.50 लाख की ठगी की गई है। ठगी की शिकार हुई महिला मीना कुमारी बास अकबरपुर गांव की रहने वाली है और पिछले प्लान में BDC चैयरपर्सन रह चुकी है। सायबर हैकर्स ने महिला को झांसे में लेकर उससे खाता नंबर पूछकर उसके खाते नंबर पर जारी 25 लाख के चेक के फोटो भी भेजे, ताकि महिला को फर्जीवाड़े का शक ना हो। मीना कुमारी ने रोडवेज में कंडैक्टर अपने पति रामदास को बिना बताए रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर ठगों के खाते में 7.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए। बास थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े का केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
मीना कुमारी के अनुसार 14 मई को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसको बताया कि उसकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है। वह उनको खाता नंबर बता दे ताकि खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकें। मीना कुमारी के अनुसार उसने कॉल करने वाले को खाता नंबर बता दिया। इसके बाद अगले दिन दोबारा से फोन आया और व्हाट्सअप पर उसको एक चेक की फोटो भेजी गई जो 25 लाख रुपए का उसके खाता नंबर पर जारी किया गयाा था। इसके बाद उससे सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक खाते में 1 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके एक सप्ताह बाद दोबारा से उससे टैक्स के नाम पर कभी 25 हजार, कभी 50 हजार से लेकर 75 हजार रुपए तक अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए गए। लॉटरी के पैसे के लालच में मीना कुमारी ने इस बारे में अपने पति को भी नहीं बताया और उधार पैसे लेकर ठगों के खाते में जमा करवा दिए। महिला के अनुसार आखिरी बार अक्टूबर महीने में उससे दो लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए थे। अब तक वह हैकर्स के खाते में 7 लाख 50 हजार रुपए भेज चुकी है। इसके बाद भी जब उसको चेक नहीं मिला तो महिला ने पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो हैकर्स ने उसी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.