निर्देश:तीन हजार मीटर के निर्माणाधीन रनवे का डीसी ने किया निरीक्षण, क्वालिटी मेंटेन रखने के निर्देश

हिसार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एयरपाेर्ट पर द्वितीय चरण में बनने वाले तीन हजार मीटर के रनवे कार्य का डीसी डाॅ. प्रियंका साेनी ने निरीक्षण किया। डीसी ने एयरपोर्ट पर बन रहे टैक्सी स्टैंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को निर्धारित समयावधि में पुरा करवाया जा सके।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एयरपोर्ट पर करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाए। एयरपोर्ट पर द्वितीय चरण के अंतर्गत करवाए जाने वाले विकास कार्यों का एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा मानचित्र के माध्यम से विस्तृत ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।