पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सेक्टर 16-17 में 25 झुग्गियाें में गुरुवार दाेपहर करीब 3 बजे आग लग गई। घटना के वक्त अधिकतर लाेग मजदूरी करने गए थे। बच्चे बाहर खेल रहे थे। आग से झुग्गियां व उनमें रखा कैश, राशन, बर्तन, कपड़े आदि अन्य सामान जल गया। जले नोटों की गड्डियां भी मिलीं।
महिलाएं व बच्चे राेने लगे। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पर सेक्टरवासी, पार्षद अमित ग्राेवर, छुपी मुस्कान संस्था, करनैल सिंह, शाह सतनाम ग्रीन फाेर्स व सिविल लाइन पुलिस मदद के लिए पहुंची। दमकल के पहुंचने से पहले लाेग अपने स्तर पर अाग बुझाने में लग गए। हालांकि गैस सिलेंडर बारी-बारी फटने लगे तो लाेग घटना स्थल से दूर हाे गए। दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया।
सेक्टर के लाेगाें ने सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में इन परिवाराें काे ठहराया है। काेई खाना लेकर पहुंचा ताे काेई अार्थिक मदद को अागे अाया। पार्षद अमित ग्राेवर ने प्रशासन से हर परिवार काे ~10-10 हजार की आर्थिक मदद करने व झाेपड़ियां तैयार करके देने की मांग की है। नुकसान के आंकलन के लिए पटवारी हनुमान सिंह व रेडक्राॅस से सचिव रविंद्र लाेहान और नायब तहसीलदार भी पहुंचे।
2 किलाे से 5 किलाे तक के रखे थे गैस सिलेंडर, पांच मिनट में ही फैल गई आग
झुग्गियाें में 2 से पांच किलोग्राम के आठ सिलेंडर रखे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांच मिनट के समय में ही झुग्गियों में भयंकर आग फैल गई। कुछ ही देर में एक एक कर आठ गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए।
राहत... परिवारों को अभी कम्युनिटी सेंटर में ठहराया
पीड़ितों की जुबानी उनका दर्द- किसी ने पाेछा लगा किए थे पैसे इकट्ठे ताे किसी ने दिहाड़ी कर
मेहनत से एक लाख जोड़े थे, बहन की शादी में जाना था : एमपी वासी पार्वती बाेली दाे साल तक काेठियाें में पोछा लगाकर 1 लाख रुपये जोड़े थे। 25 अप्रैल काे बहन कल्पना की शादी है। परिवार की 18 अप्रैल की ट्रेन टिकट भी बुक थी। शादी का सामान खरीदा हुआ था कैश के साथ वह भी जल गया।
90 हजार से ज्यादा कैश, बेटी की सिलाई मशीन जली : कमला की आंखें नम थी। समाजसेवी संस्थाओं की महिला नीलम सुंडा व उर्मिल बूरा जब पहुंचीं ताे वे गले लगकर राेने लगी। कमला बोली उसका 90 हजार से ज्यादा कैश और बेटी की सिलाई मशीन, राशन, बर्तन व सभी सामान जल गया।
फाेन आया कि आग लग गई, पहुंचा ताे सब राख था एमपी वासी परम लाल ने कहा कि मैं दिहाड़ी पर गया था। दूसरे झुग्गीवालाें ने फोन पर बताया। मजदूरी कर 80 हजार रुपये एकत्रित किए हुए थे। सामान के साथ वाे भी जल गया। पिछले ढाई साल से घर नहीं जा पाए थे।
इधर, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, सिविल लाइन एसएचओ बलवंत सहित अन्य सैकड़ाें लाेग पहुंचे और मदद की। डीसी डॉ. प्रियंका साेनी ने कहा कि झुग्गियाें में आग लगने की घटना के कारणाें का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवाराें की हर संभव मदद की जा रही है।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.