जीजेयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय अब अफ्रीकन विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए अधिकृत होगा। ई-विद्या भारती तथा ई-आरोग्य भारती ई-वीबीएबी नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज को विदेश मंत्रालय की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीकन देशों के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एमबीए तथा बीकॉम कोर्सों की ऑनलाइन शिक्षा देगा। यूजी, पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 15000 छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा है। अगला इनरोलमेंट जून 2022 से आरम्भ होगा। टीसीआईएल कंपनी से एग्रीमेंट किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा, निदेशक प्रो. अाेपी सांगवान, उप कुलसचिव सुशीला सिवाच, इंजीनियर विनोद गोयल, डा. सुनयना, डा. जितेन्द्र उपस्थित रहे।
अफ्रीकन देशों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन निदेशालय काे अधिकृत किया गया है। जीजेयू प्रदेश का अकेला विश्वविद्यालय है, जाे विदेशों में डिस्टेंस के माध्यम से शिक्षा देगा। विदेश मंत्रालय के ई-विद्या भारती तथा ई-आरोग्य भारती ई-वीबीएबी नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत विवि का चयन किया है।' -प्राे. बीअार काम्बाेज, कुलपति, जीजेयू।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.