दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शनिवार को हरियाणा के 2 स्टूडेंट्स को NSS में रहते हुए सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। हिसार के अक्षय मेहता और सोनीपत की निहारिका को नेशनल सर्विस स्कीम अवार्ड 2021-22 के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने मेडल और प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया।
अक्षय मेहता हिसार के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में MSC होर्टिकल्चर में सेकेंड ईयर के छात्र हैं। अक्षय के पिता रविंद्र कुमार हिसार में सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं, जबकि माता संगीता अध्यापिका है। निहारिका सोनीपत के हिंदू कॉलेज की छात्रा है। समारोह में देशभर से 30 NSS छात्रों को सम्मानित किया गया।
किसानों से जुड़ी योजना का किया प्रचार
अक्षय मेहता ने बताया कि वह 2017 से NSS से जुड़ा था। हमारे लिए NSS और NCC से जुड़ना आवश्यक था। मेरा चयन NSS में हुआ। जब काम करना शुरू किया तो अच्छा लगने लगा। इसके बाद दिलचस्पी बढ़ती गई। वह रेडक्रॉस, ब्लड डोनेशन कैंप, सोशल सर्विस में भाग लेता रहा है।
राज्य, विश्वविद्यालय और नेशनल स्तर पर पहले भी अवार्ड मिल चुके हैं। अक्षय ने किसानों से जुड़ी योजना के प्रचार में अहम भूमिका निभाई है। किसानों के बीच कैशलैस योजना, नवीकरणीय उर्जा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित कई योजना का प्रचार किया।
साक्षरता मिशन में लिया भाग
सोनीपत की हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की छात्रा निहारिका ने NSS में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। निहारिका ने गरीब बच्चों का पढना, टीकाकरण योजना, पोक्सो एक्ट, पर्यावरण जागरूकता, साक्षरता मिशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.