हिसार में सरपंचों ने भैंस के आगे बजाई बीन:डिप्टी स्पीकर के घर के बाहर किया प्रदर्शन, ई-टेंडरिंग के खिलाफ धरना

हिसार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के हिसार में सरपंच आज विधायकों और सांसदों के आवास पर धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में हिसार में सरपंचों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। पुलिस ने सरपंचों के घेराव को लेकर पहले ही उनके आवास पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी।

वहीं, अग्रोहा BDPO कार्यालय में सरपंचों ने भैंस के आगे बीन बजाई। सरपंच रवि ने बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध में धरना दे रहे हैं। सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए भैंस बुलाकर बीन बजाई। सरपंचों ने इसके बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का पुतला भी फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

भैंस के आगे बीन बजाते सरपंच।
भैंस के आगे बीन बजाते सरपंच।

BDPO कार्यालय में लगातार दे रहे धरना
प्रदेश के भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायकों के आवास के बाहर यह धरना हुआ। सरपंच अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हिसार के BDPO कार्यालय में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग है कि ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल का फैसला वापस लिया जाए।

सरपंचों ने मीटिंग में फैसला लिया था। फाइल फोटो
सरपंचों ने मीटिंग में फैसला लिया था। फाइल फोटो

रविवार को मीटिंग में लिया था फैसला
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की मीटिंग रविवार को हुई थी। मीटिंग में एसोसिएशन ने कहा कि हरियाणा के 58 विधायकों के आगे 7 फरवरी से सरपंच धरना देंगे, ताकि उनके 29 अधिकारों की मांग सरकार के सामने रखें। यदि फिर भी सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो एक दिन ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके बाद हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

एसोसिएशन ने कहा कि एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का हरियाणा के सरपंच बायकॉट करेंगे। सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन जारी रखेंगे।