हरियाणा की हिसार की बरवाला पंचायत समिति में चेयरपर्सन का चुनाव संपन्न हो गया। इस बार BJP- JJP की सुदेश बधावड़ चेयरपर्सन बनी। सुदेश के साथ 27 सदस्य पहुंचे थे, सभी ने सर्वसम्मति से उनका चेयरपर्सन के लिए चयन कर लिया। सुदेश बधावड़ ने कहा कि उसका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करवाया जाए।
वहीं इस चुनाव को चुनौती देते हुए पहले चयनित चेयरमैन सतीश खेदड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर 15 फरवरी को सुनवाई होगी। सतीश खेदड़ भाजपा समर्थित चेयरमैन थे। बरवाला पंचायत समिति में 30 में से 13 महिला सदस्य है।
बता दें कि हरियाणा के हिसार और पंचकूला में बरवाला शहर है। दोनों का एक नाम होने का खामियाजा पंचायत समिति चेयरमैन को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि एक में चेयरमैन का पद महिला और दूसरे में पुरुष के लिए था। परंतु दोनों जगहों पर पुरुष चेयरमैन बन गए। अब पंचायत निदेशालय ने जिले के DC को चेयरमैनों को चार्ज न देने के आदेश दिए हैं।
दोनों जगह बन गए थे पुरुष चेयरमैन
हरियाणा के दो ब्लॉक के नाम एक जैसे होने पर पंचायती समिति के चेयरमैन को लेकर विवाद हो गया। प्रदेश का एक बरवाला कस्बा पंचकूला जिले में हैं और दूसरा बरवाला हिसार जिले में। एक बरवाला में चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित था, जबकि दूसरे में पुरुष के लिए। परंतु दोनों में पुरुष ही चेयरमैन बन गए। महिला का हक छीन लिया गया। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने दोनों जिलों के डीसी को पत्र लिखकर निर्वाचित चेयरमैन को चार्ज न देने का पत्र जारी किया है।
बरवाला के आगे नहीं लिखा था जिले का नाम
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के पत्र 28 सितंबर 2022 के अनुसार, पंचायत समिति बरवाला को 10 सीरियल नंबर और पंचायत समिति बरवाला को 11 सीरियल नंबर अलॉट किया गया था। परंतु दोनों में जिलों का जिक्र नहीं किया गया। जिस कारण यह गलतफहमी बनी। परंतु 10 सीरियल नंबर के आगे महिला के लिए और 11 के आगे महिला के अतिरिक्त लिखा गया था।
हिसार डिप्टी कमिश्नर दावा किया कि हैं कि उन्होंने बरवाला पंचायत समिति के अध्यक्ष का पद महिला के अतिरिक्त यानि पुरुष और उसी के अनुसार चुनाव करवाया गया। चयनित अध्यक्ष सतीश का नाम भी भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर पंचकूला डीसी का दावा है कि बरवाला पंचायत समिति पंचकूला के अध्यक्ष का पद भी महिला के अतिरिक्त के लिए था। इसलिए उन्होंने भी चेयरमैन का नाम राज्य चुनाव आयोग हरियाणा को भेज दिया है।
चुनाव से पहले BDPO ने मांगा था मार्गदर्शन
राज्य के आरक्षण संबंधी पत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के संबंधित आदेशों में अंग्रेजी भाषा की वर्णमाला में दोनों बरवाला का नाम प्रकाशित किया गया। परंतु उनमें जिले का नाम अंकित नहीं था। बीडीपीओ बरवाला द्वारा पंचायत निदेशालय से 16 दिसंबर 2022 को इस संबंध में मार्ग दर्शन मांगा गया। परंतु जवाब नहीं आया। इसके बाद बीडीपीओ हिसार के बरवाला की अधिक जनसंख्या 1 लाख 70 हजार 784 को आधार मानकर महिला के अतिरिक्त आरक्षण के पद पर सतीश का चुनाव करके भेजा गया।
किसी को चार्ज न दिया जाए
आयोग के पास दोनों जिलों के डीसी द्वारा दावा किया जाने के बाद आयोग ने अब इस मामले को निपटारा करने के आदेश दिया है। आयोग ने दोनों डीसी से क्लेरिफिकेशन मांगी है और इसके बाद ही नए सिरे से चुनाव करवाने का फैसला लिया जाएगा। परंतु तक दोनों पंचायत समिति के चेयरमैनों को चार्ज नहीं दिया जाएगा।
30 सदस्य है पंचायत समिति में
पंचायत समिति बरवाला हिसार में 30 सदस्य है। इसका चुनाव 3 जनवरी 2023 को हुआ था। इसमें सतीश को 16 और उसके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमित को 14 वोट मिले थे, जबकि वाइस चेयरमैन विकास सोनी बना था। जबकि पंचकूला की बरवाला पंचायत समिति में सर्वसम्मति से 23 दिसंबर 2022 को राजीव राठौड को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन चुना गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.