हरियाणा के हिसार के बरवाला में कार रिपेयरिंग करने के बहाने से बुलाकर कार मैकेनिक की की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। घायल मैकेनिक के अनुसार कुलदीप नाम के व्यक्ति ने उसे बरवाला के पास थर्मल नहर पुल बाइपास के नीचे गाड़ी ठीक करने के लिए बुलाया। जब वह गया तो करीब 8-9 लड़के खड़े थे। उन्होंने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उससे 18 हजार रूपए छीन कर ले गए।
पुलिस को दिए बयान में कार मैकेनिक लखन बताया कि वह बरवाला का रहने वाला है और डीसी मार्किट बरवाला मे कार रिपेयरिंग की दुकान है। बरवाला के वार्ड 18 का निवासी कुलदीप का फोन आया कि उसकी डिजायर गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी ठीक करनी है। तुम थर्मल नहर पुल बाई पास के नीचे आ जाओ। इसके बाद वह और रोबिन इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर बाइपास थर्मल पुल के नीचे गए।
पुल के नीचे की मारपीट
घायल लखन ने बताया कि पुल के नीचे कुलदीप के साथ 8-9 लड़के खड़े थे। जिनके पास 2 बाइक थी। जब कुलदीप से खराब कार के बारे में पूछा तो करनैल नाम के व्यक्ति पीछे से उसे लट्ठ मारा। वहीं अमित नाम के व्यक्ति ने आगे से लाठी मारी। उनके साथ झगड़ा होने पर राबिन स्कूटी लेकर भाग गया। इस दौरान 4-5 लड़कों ने उसको लात-घुसे से पीटने लगे। इसके बाद रोबिन ने मजनीत को फोन कर बुलाया। मौके पर मनजीत ने पहुंचकर उसे छुड़ावाया।
हमलावर हुए फरार
झगड़े की आवाज सुनकर खेतों में मौजूद लोग आते देख हमलावर फरार हो गए। बरवाला पुलिस ने कार मैकेनिक लखन की शिकायत पर कुलदीप, करैनल और अमित के खिलाफ धारा 323,147,149, 506,379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.