सरपंचों की 25 हजार मानदेय की मांग:हिसार में टोल फ्री और ई-टेंडरिंग रद करने को लेकर DDPO से मिले

हिसार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हिसार में सरपंच स्वरूप धरना देते हुए - Dainik Bhaskar
हिसार में सरपंच स्वरूप धरना देते हुए

हरियाणा के सरपंच और पंच राइट टू रिकॉल, ई-टेंडरिंग के विरोध में आज जिला मुख्यालयों पर DC को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। हिसार में सरपंचों ने लघु सचिवालय में डीडीपीओ एससी शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सरपंचों का धरना BDPO कार्यालय में चल रहा है। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सरपंच एसोसिएशन नर सिंह कर रहे हैं।

सरपंचों ने सरकार से 25 हजार रुपए मानदेय और पंच के लिए पांच हजार रुपए की मांग की है। उनका कहना है कि विधायक और सांसद कई-कई लाख रुपए मानदेय ले रहे हैं। साथ ही राइट टू रिकॉल विधायकों पर भी लागू करने की बात कही है। सरपंचों का कहना है कि जब विधायकों पर राइट टू रिकॉल लागू हो जाता है तो दूसरों पर लागू होने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। यदि नहीं लागू होता तो सरपंचों पर भी रद किया जाए।

लघु सचिवालय में ज्ञापन देने जाते हुए सरपंच
लघु सचिवालय में ज्ञापन देने जाते हुए सरपंच

प्रशासन का नहीं करेंगे सहयोग
धरनारत सरपंचों की मांग है कि सरपंचों को टोल टैक्स फ्री किया जाए, क्योंकि पंचायतों को गांव के कार्य के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। पंचायतों को बजट डायरेक्ट दिया जाए, ई-टेंडरिंग रद की जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम प्रशासन के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।