हिसार शहर की समस्याओं को लेकर मीटिंग:21 सदस्यीय कमेटी गठित, प्रशासन को 2 सप्ताह का अल्टीमेटम

हिसार7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्रांतिमान पार्क में भाग लेते शहरवासी।

हरियाणा के हिसार में आवारा पशुओं के हमले, बदहाल सीवरेज व्यवस्था और सीवरेज युक्त पीने के पानी की आपूर्ति और मिलगेट की सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर शहरवासियों ने क्रांतिमान पार्क में मीटिंग की। पार्षद अमित ग्रोवर के आह्वान पर मिल गेट, शांति नगर, संत नगर, विजय नगर 12 क्वार्टर, सैनियान मोहल्ला, पटेल नगर,अर्बन स्टेट, छोटू राम कॉलोनी और सूर्य नगर से नागरिक पहुंचे थे।

मीटिंग में फैसला लिया गया कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों की 11 सदस्यीय एक मार्गदर्शक कमेटी और 21 सदस्य वर्किंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें हर क्षेत्र से प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। एचएसवीपी, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम अधिकारियों से कमेटी मंगलवार को मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाएगी।

प्रशासन को 2 सप्ताह तक का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर बेसहारा पशुओं, सीवरेज व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स अव्यवस्था, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था और सड़कों के गड्‌ढों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो 15 दिन के बाद नगर निगम के अंदर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो शहरवासियों के साथ क्रमिक भूख हड़ताल या आमरण अनशन पर बैठेंगे।

क्रांतिमान पार्क में मीटिंग में हिस्सा लेते शहरवासी
क्रांतिमान पार्क में मीटिंग में हिस्सा लेते शहरवासी

बारिश में गंगा- यमुना- सरस्वती का मिलन हिसार में हो गया

संत नगर से ओपी बजाज और उनके साथियों ने नगर निगम के अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। ओपी बजाज ने कहा कि 20 पार्षदों में 1 ही पार्षद जीतेगा, बाकी हारेंगे। पिछले दिनों बारिश हुई तो गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन हिसार में हो गया। हिसार के विधायक के पास कोई भी कागज लेकर चले जाए, ये काम तो नहीं हो सकता। पिछले दिनों झंडा अभियान चलाया गया, लेकिन उस पर राजनीति की गई। गलियों में सीवरेज के ढक्कन नहीं है और लोगों के मुंह टूट रहे हैं। पानी से गुजरने का कोई रास्ता नहीं है। 2024 में जब वोट मांगने आएंगे तो मैं इन नेताओं की हिम्मत देखूंगा, जब वोट मांगने आएंगे।

पार्षद अमित ग्रोवर ने आरोप लगाते हुए कहा को कि प्रॉपर्टी टैक्स का सर्वे करने वाली कंपनी को बचाने के लिये नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। उन्होंने जनता को बताया कि हाउस की बैठक में उन्होंने कंपनी के खिलाफ आंकड़े प्रस्तुत कर कंपनी की पेमेंट भुगतान को रोकने और रिसर्वे करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास करवाया था, उस प्रस्ताव को आज तक सरकार के पास नहीं भेजा गया है।

उस प्रस्ताव की कार्यवाही को बदलकर 4 -4 गलियों का सर्वे करने के बाद कंपनी पर कार्यवाही करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया, जो नियमों के विरूद्ध है। इसके अलावा पशुओं को पकड़ने का कोई एक्शन प्लान नहीं है पूरे शहर में 52 पशुपालकों पर कार्यवाही की जाए तो यह समस्या जड़ से खत्म हो सकती है। शहर में बाइक पर पशु दौड़ा कर लेकर जाते हैं उन पर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने मांग की है कि इन अवैध बाड़ों को खत्म किया जाए।

उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स व्यवस्था में सुधार के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम बनाने,राइट टू सर्विस एक्ट लागू करने , ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने और एडीसी, एनओसी,प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की प्रक्रिया सरल करने की मांग रखी। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग या मार्किट कमेटी से मिल गेट सड़क बनवाने की डेड लाइन निर्धारित की जाए।

डिस्पोजल में गिरकर दो गाय मर गई

नागरिक मंच के प्रधान सुदर्शन मनोचा ने कहा कि उनके एरिया शांतिनगर में एक डिस्पोजल बनाया गया। उसमें गिरकर दो गाय मर गई है। पार्क में बैठने की व्यवस्था नहीं है। सड़कें टूटी हुई है, मेयर से भी बात हुई, परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। मंत्री कमल गुप्ता से मिले, परंतु वे अपने विभाग के काम नहीं करवा सकता, दूसरे विभाग के क्या करवाएंगा।

मिलगेट के सतबीर ने बताया कि दूषित पानी सप्लाई हो रही है। पशुओं की समस्या है, ऐसा लगता है कि मिल गेट एरिया का कोई मालिक ही नहीं है। पुलिस लाइन एरिया से रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सेक्टर में मकान लिया। परंतु प्रशासन हमारी दुर्गति कर रहा है। वार्ड नंबर चार से वरूण शर्मा ने कहा शांतिनगर में डंपिंग स्टेशन तुड़वा दिया, जिससे कि बदबू फैल गई। हनुमान मंदिर पार्क, जलेबी पार्क की कोई सुध नहीं ले रहा। जबकि उनके एरिया तीन पार्षदों के क्षेत्र में आता है।

मीटिंग में पीएलए प्रधान सतपाल ठाकुर,राधा कृष्ण नारंग, नागरिक मंच के प्रधान सुदर्शन मनोचा, शांति नगर से वरुण शर्मा,संजय मुंजाल,मील गेट से सतबीर मुंगेरिया, पृथवी सिंह, पटेल नगर से नीरज ग्रोवर, नरेश, अर्बन स्टेट से मोहित मेहता,कुणाल सेठी, सैनियान मोहल्ला से रोहतास सैनी, विजय सैनी ,कुम्हारन मोहल्ला, न्यू मॉडल टाउन, कुंजलाल गार्डन से उदयवीर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ सहयोग करने की घोषणा की।