पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मैं इंसान हूं, मुझसे भी गलती हाे सकती है। लेकिन जिले की पुरानी टीम, बड़े नेताओं का आशीर्वाद तथा युवाओं के सहयाेग से भाजपा जिला संगठन काे ऊंचाइयाें पर ले जाने का प्रयास करूंगा। यह कहना है भाजपा के नए बने जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र सिंह का। वह शनिवार काे सिरसा राेड स्थित भाजपा कार्यालय में अपना पद ग्रहण करने के बाद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं काे संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि संगठन में रह कर पार्टी की नीतियों व रीतियों को सीखा है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में जिला संगठन का ग्राफ काफी ऊंचा उठा है। उनके कुशल नेतृत्व ने जिला काे एक सांसद, तीन विधायक व एक मेयर पार्टी को मिले हैं। उल्लेखनीय है कि वायुसेना से रिटायर कैप्टन भूपेंद्र सिंह संघ के संचालक रहे मेजर करतार सिंह के बेटे हैं तथा सीएम के ओएसडी रहने के अलावा काॅन्फेड के चेयरमैन भी रहे हैं।
इन्हाेंने भी किया संबाेधित
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य डा. डीपी वत्स, विधायक डा. कमल गुप्ता, विधायक विनोद भ्याना, मेयर गौतम सरदाना पूर्व विधायक वेद नारंग और प्राे. मनदीप मलिक ने भी अपना संबाेधन दिया। मंच संचालन महामंत्री सुजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर रवि सैनी, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, कर्ण सिंह राणाैलिया, घाेलू गुज्जर, डाॅ याेगेश बिदानी, धर्मेंद्र गाेयल, सराेज सिहाग, सुदेश चाैधरी, आशा खेदड़, डाॅ मीनू भुटानी, गायत्री यादव, रामचंद्र गुप्ता, अनिल सैनी मानी, भूप सिंह राेहिल्ला, राजकुमार इंदाैरा, सुभाष ढींगड़ा, रणधीर सिंह धीरू, सुरेश गाेयल धूपवाला, कृष्ण बिश्नाेई, दिनेश भुटानी, पार्षद टीून जैन समेत अनेक नेता व पदाधिकारी माैजूद रहे।
संघ और भाजपा के सहयाेग से बना जिला प्रधान
शपथ ग्रहण के बाद भाजपा के जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष बनने में उनका काम, संघ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का साथ रहा। हांसी में कांग्रेस की तरह भाजपा में फूट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वहां के नेताओं काे बैठाकर समझाएंगे तथा मामला सुलझ जाएगा। काेराेना में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ इकटठा करने पर उन्हाेंने कहा कि इसके लिए भविष्य में रणनीति बनाएंगे ताकि साेशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि नगर में सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नामाें पर जल्द ही मुहर लगेगी।
पदाधिकारियाें काे नहीं मिल पाई कुर्सी
भाजपा जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण व सम्मान समाराेह से कई नेता नदारद रहे। पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उनके भतीजे अजय सिंधु तथा कै. अभिमन्यु के साले चेयरमैन शशी ढाका कार्यक्रम से नदारद रहे। इसी तरह पूर्व मंत्री प्राे. छत्रपाल सिंह, भाजपा नेता अशाेक मंगालीवाला तथा जिला प्रधान की दाैड़ में शामिल सुरेंद्र लाहाैरिया समेत कई नेता कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.