आर्य नगर के पास 13 मई को हुए सड़क हादसे में बैंक में असि. मैनेजर ने दम तोड़ दिया। सेक्टर 14 में रहने वाले कुलदीप सिंह की शिकायत पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस को कुलदीप सिंह ने बताया कि बालसमंद स्थित आइसीआईसीआई बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत हूं। शिव नगर की गली नंबर 5 में रहने वाला नरेश भी बैंक में असि. मैनेजर था। 13 मई को समय करीब साढ़े 7 बजे बैंक का काम खत्म करके घर जा रहे थे। मैं अपनी कार में सवार था, जबकि नरेश बाइक पर।
आर्य नगर पहुंचे तो नरेश सामने लकड़ी से लोड ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। उसके ऊपर कोई रिफलेक्टर तक नहीं लगे हुए थे। ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए आए चालक ने बीच रोड ब्रैक मार दी, जिसके कारण नरेश सीधा ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराया। ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से भाग गया था। नरेश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.