हरियाणा के नारनौंद के JJP विधायक रामकुमार गौतम ने एक बार फिर से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला खुद तो डिप्टी CM बन गया, वह 77 साल की उम्र में ऐसे ही मरेगा। साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल को बिजली मंत्री के सामने एक छोटा सा बच्चा कहा है।
दादा गौतम ने मंत्री न बनने की कसक एक बार फिर से अपने हलके के लोगों के सामने जाहिर की। उन्होंने कहा कि तुम्हारा कर्ज बहुत है, लेकिन बिना कर्ज उतारे ही मरूंगा। दादा गौतम के तंज पर सभा में उपस्थित लोग ठहाके लगाकर हंसने लग गए। इस दौरान मंच पर बरवाला के JJP विधायक जोगी राम सिहाग, बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित थे।
चक्रव्यूह के तहत मुझे टिकट दी
दादा गौतम ने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह का पोता मेरे पास आया और बोला कि आपने चुनाव लड़ना है। हलका संभालो, तब भी मैने कहा कि अपने परिवार वालों को लड़ाओ, किसी को भी लड़ाओ, मैं नहीं लडूंगा। यह एक चक्रव्यूह था कि इसको टिकट दे दो, कई सीटों पर रामड़ मार देंगे यानी कि ब्राह्मण वोटर पर कब्जा हो जाएगा।
जेपी दलाल छोटा सा बच्चा है
दादा गौतम ने नारनौंद में एक गोशाला के कार्यक्रम में कहा कि चौधरी रणजीत सिंह मुझसे पूछ रहे थे कि कितने पैसे दूं, 5 लाख बहुत है। तब मैंने कहा कि आपका रिश्तेदार आया था, वो 15 लाख रुपए दे गया। चौधरी साहिब बड़े बाप के बेटे हैं। मंत्री भी बड़े हैं, कद में भी बड़े हैं। राजनीतिक जीवन भी बहुत पुराना है। जेपी दलाल तो इनके सामने छोटा सा बच्चा है, वह तो पहली बार बना है। इसलिए मैंने कहा कि 21 लाख रुपए देकर जाना, इससे कम न देना।
मैं खब्बी खानों के बीच जीता था
रामकुमार गौतम ने कहा कि हर आदमी इलेक्शन लड़ने का चासडू (इच्छा) है, MLA बनना चाहता है बनो, यही उम्र है। लोगों के दुख सुख में जाओ। पांच साल बहुत मेहनत की। भाजपा के कभी हम दो MLA बने थे। 88 में हारे थे। मैं खब्बी खानों के बीच जीता था। दोनों तगड़े थे। ओपी चौटाला मेरे खिलाफ आया था।
मैं न्यू का न्यू ही रह गया : गौतम
जजपा विधायक ने दुष्यंत पर तंज कसते हुए कहा कि खुद तो डिप्टी सीएम बन गया और रामकुमार गौतम न्यू का न्यू ही रह गया। बहुत कुछ देना चाहता हूं आप लोगों का। आप लोगों का बहुत बड़ा कर्ज हैं मेरे ऊपर। 77 साल का हो गया हूं, बूढ़ा हो गया, इसलिए बिना कर्जा उतारे ही मरूंगा। जो मैं कर सकता हूं, कर रहा हूं, परंतु बहुत कम कर सकता हूं, इसलिए कुछ नहीं कर सकता।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.