कोरोना महामारी ने मई माह के 29 दिन में कहर बरपाया है। इन्हीं दिनों में सर्वाधिक 22971 संक्रमित मिले और 518 रोगियों को जान गंवानी पड़ी। 29 में से 27 दिन ऐसे हैं जिनमें रोज मृत्यु का आंकड़ा 10 प्लस रहा है। इसके साथ ही मासिक पॉजिटिविटी रेट 43.6 फीसदी तक पहुंचने से रेड अलर्ट की स्थिति तक पैदा हुई है। यह दर पिछले रिकॉर्ड से करीब 4 गुना अधिक है। पिछले साल नवंबर में सबसे ज्यादा 10.9 फीसद दर थी।
इतना ही नहीं मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक 29755 संक्रमित मिले थे और 447 ने जान गंवाई थी। बाकी केस व मृत्यु मई माह में हुई है। हालांकि 15 मई से कोरोना की चेट टूट रही है। इससे संक्रमितों की संख्या घटने के साथ रिकवरी रेट में काफी इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण सर्वाधिक सैंपलिंग व लोगों का जागरूकता है। बीते साल दिसंबर में सबसे ज्यादा 80 हजार सैंपल लिए थे लेकिन मई में रिकॉर्ड तोड़ एक लाख 5 हजार 600 सैंपल लिए जा चुके हैं।
डीसी बोलीं: कोरोना की टूट रही चेन सावधानी बरतें
डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना की चेन टूट रही है। जिले का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई दिन से संक्रमण मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। कुछ दिनों पहले जिले का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के आसपास बना था अब वह 94.13 फीसदी हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए नागरिकों मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की बार-बार सफाई आदि की दृढ़ता से पालना करनी होगी। कोरोना की चेन जुड़ने नहीं देने के लिए सावधानी बरतें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.