हैकिंग का मामला:नगर निगम का फेसबुक अकाउंट हैक, मैसेज पहुंचे तो लोगों ने की शिकायत

हिसार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नगर निगम का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया। अकाउंट हैक करने वाले ने शहर के लाेगाें के पास हेल्प करने संबंधित मैसेज किए हैं। मामले काे लेकर शहर के लाेगाें ने नगर निगम कमिश्नर अशाेक गर्ग काे मेल के माध्यम से शिकायत की, तब निगम अधिकारियाें काे पता चला।

इसके बाद निगम की फेसबुक हैंडल करने वाले कर्मचारियाें ने वाॅल पर मैसेज छाेड़ा कि निगम की हिसार नगर निगम से बनी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है। इधर, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिया की साेशल साइट की आईडी भी किसी ने हैक कर ली। मामले काे लेकर उन्हाेंने पुलिस काे शिकायत दी है।

खबरें और भी हैं...