केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिसार में युवाओं ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। युवक सुबह महावीर स्टेडियम में इकट्ठे हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद युवाओं का दल लघु सचिवालय की ओर चल पड़ा।
युवाओं ने लघु सचिवालय तक प्रदर्शन तक किया। युवाओं के विरोध को देखते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी नौजवानों ने डीसी प्रियंका सोनी को अग्निनपथ योजना को रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शनकारी नौजवान शहर के फव्वारा चौक में पहुंचे और 10 मिनट तक जाम लगया। युवाओं ने परिजात चौक और अग्रसेन चौक पर भी जाम लगाया। इसके बाद बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी की। कुछ युवा नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता के निवास की ओर भी गए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चलते वहां पर पुलिस जवान तैनात कर दिए। इससे पहले गुरुवार को भी युवाओं ने हिसार के महावीर स्टेडियम में कुछ समय के लिए प्रदर्शन किया था।
संयुक्त किसान मोर्चा देगा साथ
संयुक्त किसान मोर्चा हिसार ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। मोर्चा ने कहा कि रामायण मययड़ टोल कमेटी और हिसार का संयुक्त किसान मोर्चा नौजवान भाइयों के साथ हैं। आप किसी के बहकावे में आकर कोई हिंसात्मक कार्रवाई न करें, हम आपके साथ हैं और शांतिपूर्वक यह लड़ाई लड़ेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.