राम रहीम की पैरोल खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में राम रहीम सत्संग के साथ-साथ सिंगिंग, फार्मिंग के बाद अब प्रेमियों का ब्यूटी कंसलटेंसी दे रहा है। यूपी के बरनावा आश्रम से डेरा प्रमुख ने अपने प्रेमियों को ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर दिए। वह प्रेमियों को नशा छुड़ाने, नाम राम नाप जपने, काम वासना को कंट्रोल करने, नौकरी, खून बढ़ाने और बाल काले करने के टिप्स देता है। राम रहीम ने मंगलवार को 1 घंटा 29 मिनट के सत्संग में 40 मिनट प्रेमियों के सवालों के जवाब दिए।
बाल काले करने का नुस्खा बतााया
एक डेरा प्रेमी संजू गुर्जर ने कहा कि डिलीवरी के बाद चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं। राम रहीम ने उसे राय दी कि प्योर एलोविरा जैल को लेप लगाने, दिन में तीन बार लगाकर उसे सूखाए। तीन चार घंटे बाद धोए। धोते ही चेहरे के पोर ओपन हो जाते है। प्रेमी रवि कुमार ने कहा कि बाल सफेद और पतले हैं।
राम रहीम ने कहा कि बहुत सारे फॉर्मूले हैं, जिन्हें लगाने से फायदा होता है। आंवला के साथ शहद त्रिफला लिया जाए। फिर राम रहीम ने कहा हमने आश्रम में बहुत साल पहले सेवादार ठाकुर को काले बाल करने का नुस्खा दिया था। उस नुस्खे से उनके बाल दोबारा काले हो गए। किसी सेवादार को याद हो तो बता दें, हमने ही वह दवा बनाई थी।
ये तो वैदकी घोट दी
हालांकि कुछ समय बाद 2 नुस्खे कागज पर लिखे हुए राम रहीम के पास आते हैं, जिसमें से एक को पढ़कर वह कहता है कि यह चीजें हमें नहीं लगता जो हमने सेवादार ठाकुर को बताई थी। यह तो वैदकी घोट रखी है। दूसरे नुस्खे को पढ़ने पर वह कहता है कि सूखा आंवला था, उसे सुखाकर पाउडर बनाकर दिन में एक बार पानी के साथ लेते थे। साथ ही कहता है कि आपके होंगे या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है, अब वह बुजुर्ग नहीं रहे। तब दोबारा कहता है कि हमारी एक शाही बेटी ने आवंला, रीठा और शिखाकाई का लेप एक साल तक लगाया, तो दोबारा सफेद बाल नहीं आए।
होमो सेक्सुअल रोकने के लिए विल पावर की जरूरत
राम रहीम ने एक प्रेमी को सलाह दी कि जिम जाने पर स्टेरॉयड न लें। नेचुरल खाने, दालों, सोयाबीन खाना लें। सोयाबीन में 42 प्रतिशत प्रोटीन होता है। अंडे में 12 से 15 प्रतिशत प्रोटीन होता है। एक युवती ने पूछा कि होमो सैक्सुअल से कैसे बाहर निकले। तब राम रहीम ने जवाब दिया कि कोई भी आप्राकृतिक चीज से इंसान इससे खुश नहीं रह सकते। इसे रोकने के लिए विल पावर की जरूरत है। इसलिए राम नाम का जाप करें।
मेडिटेशन से डीएनए पर पॉजिटिव मैसेज
एक प्रेमी ने सवाल किया कि डीएनए पर राम नाम कैसे काम करता है। तब राम रहीम ने कहा कि मेडिटेशन से डीएनए पर पॉजिटिव मैसेज जाता है। यदि साइंटिस्ट बैठे होंगे तो वह भी बता देंगे, उन्होंने रिसर्च की।
वहीं सत्संग के अंत में राम रहीम के पास एक पत्र आता है, जिसे पढ़कर कहता है कि न्यूजीलैंड से एक साइंटिस्ट ने बताया है कि हॉर्वर्ड यूनिवसिटी ने अपने शोध में पाया है कि मेडिटेशन से डीएनए पर पॉजिटिव असर होता है, जिससे जेनेटिक बीमारियों से बचा जा सकता है। तब राम रहीम अपनी बात को सही ठहराता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.