राजस्थान के नागौर में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या के समय उसके साथ मौजूद दो साथी घायल हो गए थे। यह दोनों इलाज के लिए हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। इनके नाम धर्मबीर और रवि है। दोनों को 24 घंटे ICU में रखने के बाद मंगलवार केा प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
नागौर कोर्ट में पेशी के दौरान संदीप बिश्नोई पर हुए हमले के समय धर्मबीर और रवि उसके साथ थे। हमलावरों की ओर से संदीप बिश्नोई पर की गई फायरिंग की चपेट में यह दोनों भी आ गए। इनमें से एक की टांग और दूसरे के पेट में गोली लगी है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
धर्मबीर लाडवा का रहने वाला है जबकि रवि हिसार के भ्याणा खेड़ा गांव का है। संदीप बिश्नोई हिसार के मंगाली गांव का रहने वाला था। उसके पिता कृष्ण कुछ समय पहले तक हिसार में ही डेयरी का काम करते थे। पिता के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद संदीप बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में कदम रखा।
संदीप पर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 41 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हिसार के झीड़ी गांव में सरपंची का चुनाव लड़ने वाले संदीप गोदारा के कत्ल के बाद फरार हुए संदीप और उसके साथी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। संदीप बिश्नोई की दीप्ति गैंग के साथ गैंगवार चल रही थी। दीप्ति गैंग पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। संदीप बिश्नोई के कत्ल के बाद बंबीहा गैंग ने ही उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
सोमवार को संदीप को मारी गई गोलियां
राजस्थान की नागौर कोर्ट परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े पुलिस के सामने शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप बिश्नोई को गोलियां मार दी थीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रवि के साथ मौजूद धर्मबीर और रवि घायल हो गए। इस मर्डर का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ जिसमें दिखता है कि बाइक पर आए शूटर्स ने संदीप को गोलियों से भून दिया। संदीप को गोलियां मारने वाले युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
संदीप बिश्नोई की हत्या से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इन पर क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.