हरियाणा की भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस में आज गोवा के मापुसा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में CBI और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच सुखविंदर की बेल एप्लिकेशन पर अंतिम बहस हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है और अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी। तभी सुखविंदर की बेल पर फैसला होगा। सुखविंदर गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में है।
सुखविंदर के एडवोकेट सुखवंत सिंह डांगी ने बताया कि पिछली बार 10 जनवरी को सुनवाई पर CBI ने बेल का विरोध किया था और अपना जवाब दायर किया कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकता है।
आरोपी के वकील सुखवंत सिंह डांगी ने कोर्ट में दलीलें दी थी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है। CBI ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है, लेकिन उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
22 नवंबर को चार्जशीट हुई थी पेश
सोनाली मर्डर केस में CBI ने 22 नवंबर को गोवा की कोर्ट में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है। यह चार्जशीट गोवा के मापुसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में है। दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड है। CBI ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया।
गोवा में हुआ था मर्डर
सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हो गया। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर और सुखविंदर था।सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
ये खबर भी पढ़ें...
सोनाली मर्डर में 500 पेज की चार्जशीट:CBI जांच में खुलासा- प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुधीर-सुखविंदर ने रची साजिश; मां-बाप बोले- इन्हें फांसी दो
हरियाणा BJP की नेता और TikTok स्टार सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़े केस में CBI ने मंगलवार को गोवा कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। 500 पेज की इस चार्जशीट में सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को ही मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.