राजली में शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर बस्ती के लोग बुधवार को बरवाला के एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बस्ती के लोगों ने प्रशासन को प्रदर्शन की चेतावनी दी। रोशन लाल, कृष्ण कुमार,बलवान निम्बडि़या, विकास कुमार, रमलू, रामस्वरूप, रणधीर सिंह, अनिल कुमार, बलजीत, कुलदीप, अशोक, रामकुमार,रामधन, सज्जन सिंह, महेंद्र सिंह, रामनिवास, मजीद, संतोष, गिना, पोहली देवी, तारा, पूनम, सुशीला, बोगी, रामकली आदि रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.