पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि अध्यादेशों को रद्द की मांग को लेकर जिला में किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है शनिवार को भारत बंद के आह्वान पर रानियां, कालांवाली, चौपटा और ऐलनाबाद में भी रोड जाम रखे गए। रानियां खंड में सात अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सात अलग-अलग जगहों पर जाम लगाकर अनेक किसान धरना पर बैठे जिसके कारण अनेक वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
रानियां क्षेत्र के गांव ओटू रिलायंस पेट्रोल पंप, पीएनबी बैंक, जीवननगर, सादेवाला सहित सात अलग-अलग जगहों पर किसान नेताओं हैप्पी रानियां, राकेश मलिक, प्रह्लाद सिंह, गुरप्रीत सिंह विर्क,राकेश दहिया, जिंदा नानुआना, कीर्त संगतपूरा ने कमान संभालते हुए धरना लगाया।
इस दौरान आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने जाने की छूट दी गई अन्य वाहनों का आवागमन बंद रहा जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को लिंक मार्ग से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ा। केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा क्षेत्र में किसानों ने 3 घंटे तक चक्का जाम रखा।
नाथूसरी चौपटा, बरासरी, जमाल, गुडिया खेड़ा, गिगोरानी, कागदाना, नह राणा सहित कई गांवों के पास लगते हरियाणा-राजस्थान स्टेट हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया। इस दौरान किसानों ने तीनों कृषि काले कानून वापस लेने की मांग की और सरकार विरोधी नारे लगाए। किसानों ने किसान मजदूर एकता के नारों से वातावरण को गुंजायमान रखा।
3 बजे 2 मिनट तक ट्रैक्टर व विभिन्न वाहनों के हॉर्न बजाकर जाम खोला गया। इस दौरान चौपटा के चौधरी देवी लाल चौक पर नोहर रोड, भादरा रोड, सिरसा रोड, भट्टू रोड पर जाम लगाकर किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध जताया।
किसान जगदीश रुपावास, रणधीर जोधकां, सुरेश ढाका, संत पूर्ण दास महाराज, दीवान सहारण शक्कर मंदोरी, लादूराम पुनियां, भजनलाल, देवीलाल शाहपुरिया, जगतपाल चाहरवाल़ा, लीलू राम कस्वां दड़बा कलां, छोटूराम हुड्डा नहराणा, बंसी लाल, बनवारी कासनियां मखोसरानी, राममूर्ति ढिल्लों रामपुरा ढिल्लों, सुरेश ढूकड़ा, संजय सहारण शक्कर मंदोरी, नरेंद्र कुमार, संदीप सिंवर सहित सैकड़ों किसानों ने कहा कि मोदी सरकार जबरन कृषि कानूनों को किसानों पर थोप रही है लेकिन किसान किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे हर गांव का किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों के साथ खड़ा है ।
आंदोलन चाहे कितना ही लंबा चले लेकिन तीनों कृषि काले कानून वापस करवा कर ही दम लेंगे। किसानों ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने व कुचलने की काफी साजिश रची जा रही है लेकिन किसानों की एकता सारी साजिशों को नाकाम कर रही हैं। अब यह आंदोलन पहले से ज्यादा मजबूत और विशाल हो गया है।
क्षेत्र के हर गांव से किसान दिल्ली बॉर्डर पर जा रहे हैं और संयुक्त किसान मोर्चा के जो भी आदेश व निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा। गांव गिगोरानी में किसान रोहताश कुमार बांदर, बजरंग, दलवीर, लीलू राम, रणधीर सिंह, मुकेश कुमार, पवन, लेख राम, केहर सिंह, जितेंद्र, रणजीत, महावीर, सुबे सिंह, प्रताप, विजय सिंह, बनवारी सहित गांव के कई किसानों ने गिगोरानी बस स्टैंड पर जाम लगाया और सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर विरोध जताया।
नाथूसरी चौपटा पुलिस और प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। गांव जमाल के मुख्य चौक पर किसानों ने रोड जाम कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर विरोध जताया गांव नहराणा में चौपटा भट्टू रोड पर जाम लगाया। इसके अलावा डिंग में भी जाम रखा गया।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.