जिले में रविवार को 117 नए केस आए, जबकि कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। जिसमें गांव ठोबरियां निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग व गांव वैदवाला की 45 वर्षीय महिला शामिल है। जिनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।
एक्टिव मरीजों की संख्या 1822 तक पहुंच चुकी है। जिनमें 187 अस्पतालों (94 सरकारी व 93 प्राइवेट ) में भर्ती हैं, उनमें 12 मरीज गंभीर हालत में हैं। बल्कि 1187 होम आइसोलेट हैं और 890 की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जबकि कोरोना से मरने वालों की तादाद 400 हो गई है । बल्कि एक दिन में 284 ठीक होकर घर लौटे हैं, जिससे रिकवरी रेट 92.06 तक पहुंचा है ।
एक माह में 241 को गंवानी पड़ी जान : कोरोना संक्रमण के कहर से अब लोगों को राहत मिलने लगी है । संक्रमितों की संख्या घटने के साथ- साथ इससे मरने वालों का आंकड़ा काफी कम हो गया है । हालांकि मई में कोरोना संक्रमण का पीक सीजन था । जिसमें 13714 संक्रमितों का पाया जाना काफी चिंताजनक रहा ।
बीमार लोगों को अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की किल्लत ने खूब सताया । ऑक्सीजन के बिना मरीजों की सांसें अटकी, तो कहीं गंभीर रोगियों को अस्पतालों के बाहर दम तोड़ते देखा गया । इस दौरान 85 महिलाओं सहित 241 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । जबकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कुल मौत का आंकड़ा 400 तक पहुंचा है ।
अभी टला नहीं है संक्रमण का खतरा
जिले में 117 पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि 2 की मौत हुई है ।कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई है । लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करें ।'' -डॉ. मनीष बांसल, सिविल सर्जन, सिरसा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.